नई दिल्ली. बैकिंग के ऑनलाइन (Online)हो जाने के बाद से जहां कई फायदें लोगों को हुए है तो वहीं कई बार इस सुविधा का खामियाजा भी बड़ा भुगतना पड़ता है. ऑनलाइन बैकिंग की सुरक्षा को लेकर कई बार मन में सवाल आते है और ऐसा इसलिए कि आज भी इनसे जुड़े खतरे कम नहीं हुए है. यही वजह है कि भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपनी ऑनलाइन बैकिंग (On line banking )को और मजबूत करते हुए कुछ ऐसे कदम उठाए है जिसे ध्यान में रखते हुए यदि कस्टमर्स (Customers )इसका प्रयोग करेंगे तो बैकिंग फ्रॉड से बच सकते है. तो चलिए जानते है क्या कदम उठाए है एसबीआई ने -
ओटीपी बेस्ड लॉगइन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वन टाइम पासवर्ड (One Time Password OTP) के साथ अपने कस्टमर्स को सेफ ट्रांजेक्शन (Safe transactions )करने का विकल्प दिया है. अपने अकाउंट को सबसे सुरक्षित रखने के लिए यह ओटीपी बेस्ड पासवर्ड का इस्तेमाल एक लेयर की तरह खाते की सुरक्षा करेगा. एसबीआई ने ऑनलाइन बैकिंग को और सुरक्षित करने के लिए ओटीपी बेस्ड लॉगइन को भी जोड़ा है. इसे लेकर बैंक की ओर से एक वीडियो भी ट्विट किया गया है.
इस तरह से एक्टिवेट करे
एसबीआई के अनुसार जिन कस्टमर्स ने अब तक इसका इस्तेमाल शुरू नहीं किया है या उन्हें इस सर्विस के बारे में जानकारी नहीं है वे कैसे इसे एक्टिवेट करके सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते है के बारे में बताया है. यदि आप भी चाहते है कि आपके हर ट्रांजेक्शन का अलर्ट (Alert )आपके फोन पर आए जिससे आपको पता चले कि कही कोई और तो आपका पैसा नहीं निकाल रहा है इसके लिए आपको एक हाई सिक्योरिटी पासवर्ड अपने एसबीआई खाते के लिए सेट करना होगा.
ऐसे सेट करे हाई सिक्योरिटी पासवर्ड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Online banking, Online finencial scam, SBI Bank