भारतीय स्टेट बैंक एटीएम
नई दिल्ली. रात के समय में एटीएम फ्रॉड (ATM Fraud) से बचने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को ओटीपी आधारित एटीएम विड्रॉल (SBI OTP Based ATM Withdrawal ) की सुविधा देता है. एसबीआई की इस सुविधा को 1 जनवरी 2020 से लागू किया गया है, जिसके तहत रात को 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक एसबीआई एटीएम (SBI ATM) से कैश निकालते समय ओटीपी की जरूरत होगी. इस सुविधा को लॉन्च करने के साथ ही एसबीआई ने इस बारे में अपने ग्राहकों को जानकारी दी थी. एक बार फिर एसबीाई ने फ्रॉड से बचने के लिए ग्राहकों को इस सुविधा के बारे में बताया है.
10 हजार रुपये से अधिक निकासी पर ओटीपी की जरूरत
एसबीआई के इस ओटीपी बेस्ट विड्रॉल फैसिलिटी के तहत कोई भी एसबीआई ग्राहक रात के 8 बजे से सुबह 8 बजे तक अगर 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा कैश निकाल रहा है तो उनके लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी. बिना ओटीपी को वो 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा रकम नहीं निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अंधेरे में डूब जाएगा 'कंगाल' पाकिस्तान! आवाम को खुद इमरान खान ने दिया ये झटका
SBI ATM पर ही मिलेगी यह सुविधा
एसबीआई ने कहा है कि यह सुविधा केवल भारतीय स्टेट बैंक एटीएम पर ही मिलेगा. हालांकि, एसबीआई ने यह भी कहा कि इस तय समय में अगर कोई एसबीआई कस्टमर किसी अन्य बैंक के एटीएम से कैश निकालता है तो उन्हें ओटीपी नहीं भेजा जाएगा, क्योंकि इस फीचर को नेशनल फाइनेंशियल स्विच यानी एनएफएस में डेवलपम नहीं किया गया है. एनएफएस देश का सबसे बड़ा इंटरटॉपरेबल एटीएम नेटवर्क है.
एसबीआई ने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'ओटीपी आधारित कैश विड्रॉल सिस्टम को 1 जनवरी 2020 से लागू कर दिया गया है. अगर आप रात को 8 बजे से सुबह 8 बजे तक इस एटीएम से कैश निकालते हैं तो इस सुविधा के तहत संभावित फ्रॉड से बचते सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर-कोरोना के इस संकट में UBER ने हमेशा के लिए बंद किया अपना मुंबई ऑफिस
An all new OTP based cash withdrawal system has been in effect since 1st Jan 2020 at all our ATMs. Protect yourself from unauthorized transactions across all SBI ATMs from 8 PM to 8 AM.#SBI #StateBankOfIndia #ATM #OTP #Safety #TransactSafely #SBIATM #Cash #Withdrawal pic.twitter.com/9G9RLhLNsh
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 3, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ATM security, ATM transactions, ATM से लेनदेन, Business news in hindi, Personal finance, SBI Bank
IND vs AUS: भारत क्या अपने दांव में उलझ जाएगा? फाइनल का सपना खतरे में, 46 शतक के बाद भी सवाल इसलिए...
गजब है इस शहर का मुकद्दर! 2 जिलों की सीमाओं में पड़ता है यह कस्बा, सुविधा 25 हजार के लिए, फायदा उठाते हैं 50 हजार
PHOTOS: आखिर व्लादिमीर पुतिन ऐसे क्यों चलते हैं...कोई बीमारी है या कुछ 'राज'? जानें जवाब