होम /न्यूज /व्यवसाय /Fixed Deposit कराने वालों को झटका! SBI ने ब्याज दरों में की बड़ी कटौती

Fixed Deposit कराने वालों को झटका! SBI ने ब्याज दरों में की बड़ी कटौती

एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरें घटाई

एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरें घटाई

RBI द्वारा नीतिगत ब्याज दरों (Policy Rates) में कोई बदलाव करने के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न अवधि के लिए रि ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को घटा दिया है. FD पर ब्याज दरों में यह कटौती रिटेल सेग्मेंट (Retail Segment) में 10 से 50 आधार अंक यानी 0.10 फीसदी से लेकर 0.50 फीसदी तक किया गया है. वहीं, बल्क सेग्मेंट (Bulk Segment) में यह कटौती 25 से 50 आधार अंकों तक की गई है. SBI की तरफ से एफडी में यह कटौती RBI द्वारा नीतिगत ब्याज दरों (Policy Rates) में कोई बदलाव नहीं करने के बाद हुई है.

    SBI ने स्टेटमेंट जारी कर दी जानकारी
    FD पर ब्याज दरों में इस कटौती के बाद बैंक ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'सिस्टम में जरूरत से अधिक लिक्विडिटी को देखते हुए 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में 10 से 50 आधार अंकों तक कटौती किया है. वहीं, 2 करोड़ रुपये से अधिक एफडी पर ब्याज दरो में 25 से 50 आधार अंकों की कटौती की गई है. नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू कर दी गई हैं.'

    यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! अब PM-Kisan सम्मान निधि के लाभार्थियों को मिलेगा KCC का भी फायदा!





    क्या हैं नई ब्याज दरें
    हालांकि, 7 से 45 दिनों की मैच्योरिटी पीरियड वाले एफडी के ब्याज दरों में SBI ने कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, 46 दिन से लेकर 179 दिन तक के एफडी पर SBI ने 0.50 फीसदी की कटौती की है, जिसके बाद इस अवधि के ब्याज दरें अब 5 फीसदी के स्तर पर आ गए हैं. लेटेस्ट रिवीजन के बाद 180 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी की ब्याज दरें होंगी. वहीं, 211 दिन से लेकर 1 साल वो मैच्योरिटी पर भी 5 फीसदी के हिसाब से ही ब्याज मिलेगा.

    बैंक ने 1 साल से 10 साल की अवधि वाले ब्याज दर में 10 आधार अंकों की कटौती की गई है, जिसके बाद अब इस अवधि के लिए नई बयाज दरें 6 फीसदी हो गई हैं.

    यह भी पढ़ें: SBI में है अकाउंट तो 28 फरवरी तक निपटा लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा ब्लॉक



    क्या है वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दरें
    वहीं, वरिष्ठ नागरिकों (SBI FD rates for Senior Citizens) की बात करें तो इस कटौती के बाद अब 46 दिन से लेकर 179 दिन के एफडी पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकेगा. जबकि, 180 से 210 दिन की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बयाज दर 6 फीसदी होगा. 211 दिन से 1 साल के लिए भी ब्याज दर 6 फीसदी ही रहेगा.

    सीनियर सीटिजन के लिए 1 से 2 साल, 2 साल से लेकर 3 साल और 3 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि वाले एफडी पर 6.50 फीसदी की दर से ही ब्याज मिलेगा. साथ ही, 5 साल से लेकर 10 साल की अवधि वाले एफडी पर भी 6.50 फीसदी की दर से ही ब्याज मिलेगा.

    यह भी पढ़ें: बिना सब्सिडी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचना चाहती हैं कंपनियां, जानें क्या है वजह?

    Tags: Business news in hindi, Decreasing interest rates, SBI Bank, State Bank of India

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें