देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने के लिए लगातार कदम उठाता रहा है. इस त्योहार के सीजन में भी बैंक आपके पैसों की सुरक्षा के लिए खास फीचर लाया है. अब आप अपने कार्ड को यूज नहीं करने पर स्विच ऑफ यानी इसे बंद कर सकते हैं. ऐस कर आपका बैंक खाते में रखा आपका पैसा सेफ रहेगा. आइए जानें इस सर्विस के बारे में...
स्विच ऑफ करने का तरीका- बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से एसएमएस करना है. इसके लिए आपको एक्टिव और डी-एक्टिव लिखना है. ऐसा कर आपका एटीएम कार्ड पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा. (ये भी पढ़ें-
धनतेरस के मौके पर SBI का ऑफर! सोने का सिक्का खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट और कैशबैक)
ऐसे लिखना होगा SMS- आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाकर SMS टाइप करते वक्त अंग्रेजी में ये शब्द लिखने है. ‘SWON/SWOFFATM/POS/ECOM/INTL/DOM<space> XXXX’ इसके बाद ये एसएमस आपको 09223966666 नंबर पर भेजना है. (XXXX यहां आपको अपने कार्ड के आखिरी चार डिजिट लिखने है).
Send an SMS ‘SWON/SWOFFATM/POS/ECOM/INTL/DOM<space> XXXX’ to 09223966666 (XXXX represents last 4 digit of the card number).
E.g. SWON POS 1234 to activate POS usage
SWOFF INTL 1234 to deactivate International usage
इन जगह पर नहीं होगा इस्तेमाल- ये एसएमएस भेजने के बाद आपका एटीएम कार्ड पीओएस मशीन यानी दुकानदार के जरिए पेमेंट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी काम नहीं करेगा. इसके साथ ही इंटरनेशनल और घरेलू लेन-देन के लिए कार्ड बंद हो जाएगा. (ये भी पढ़े-
SBI ग्राहक ध्यान दें! बैंक खाते से अब नहीं निकाल पाएंगे इतने रुपये से ज्य़ादा, बदला नियम)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Largest lender SBI, Sbi, SBI Bank, SBI PO Jobs, SBI Quick, Sbi share price
FIRST PUBLISHED : November 02, 2018, 06:12 IST