अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि अब आप डेबिट कार्ड (Debit Card) के बिना ही एटीएम (ATM) से पैसा निकाल सकते हैं. आपको बता दें कि SBI ने योनो कैश (YONO Cash) सर्विस शुरू की है, जो ग्राहकों को योनो ऐप की मदद से पैसे निकालने की सुविधा देता है. आपको SBI के एटीएम से रकम निकालने के लिए डेबिट कार्ड की कोई जरूरत नहीं होगी. SBI की यह सर्विस फिलहाल 16,500 एटीएम में उपलब्ध है. यह बेहद आसान होने के साथ ही सुरक्षित भी है.
ऐप करना होगा डाउनलोड-यह सुविधा केवल SBI ग्राहकों के लिए है. अगर आप
SBI के ग्राहक हैं आपके मोबाइल में योनो ऐप जरूरी है. अगर ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इस सुविधा के लिए YONO ऐप डाउनलोड कर लें.
बिना ATM कार्ड कैश निकालने का पूरा प्रोसेस यहां जानें
स्टेप 1. मोबाइल पर ऐप ओपन करने के बाद आपको
'योनो कैश' सेलेक्ट करना है. इसके बाद निकासी की राशि एंटर करें. नेक्स्ट बटन दबाने के बाद आपको 6 डिजिट का ट्रांजैक्शन पिन चूज करना है. इस पिन को याद रखें क्योंकि यह आपको एटीएम से रकम निकासी के दौरान एंटर करना होगा. अब आपको मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक ट्रांजैक्शन नंबर होगा.
स्टेप 2: अब आपको स्टेट बैंक के एटीएम पर जाकर 'योना कैश' विकल्प चुनना है. इसके बाद एसएमएस के जरिए मिले ट्रांजैक्शन नंबर को एंटर करें. फिर निकासी राशि टाइप करने के बाद 'यस' को चुनें. अब आपको 6 डिजिट का वह पिन एंटर करना है जिसे आपने 'योनो ऐप' में सिलेक्ट किया था. पिन डालने के बाद आपको कैश मिल जाएगा.

योनो ऐप.
10 हजार तक निकाल सकते हैं रकम
YONO कैश ट्रांजैक्शन पर वन-टाइम विड्रॉल के लिए अधिकतम लिमिट 10,000 रुपये तय की गई है. ग्राहक एक दिन में इस तरह के दो ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. अभी यह सुविधा डेबिट कार्ड ग्राहकों तक ही सीमित है. योनो पिन 30 मिनट के लिए वैध है. पिन सेलेक्ट करने के आधे घंटे के भीतर आपको एटीएम से निकासी करनी है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Largest lender SBI, Sbi, SBI Bank, SBI has slashed charges, SBI Quick
FIRST PUBLISHED : April 20, 2019, 17:13 IST