नई दिल्ली. बाजार नियामक सेबी ने चांदी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Silver ETF) की पेशकश के लिए नियमों में संशोधन किया है. इससे शेयर बाजारों के जरिये जिसों में निवेश के विकल्प बढ़ेंगे. इस समय भारतीय म्यूचुअल फंडों (Mutual funds) को सोने पर केंद्रित ईटीएफ पेश करने की अनुमति है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की तरफ से गत मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार चांदी ईटीएफ की शुरुआत के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं.
सेबी ने कहा कि सिल्वर ईटीएफ एक म्यूचुअल फंड स्कीम है जो मुख्य रूप से चांदी या चांदी से संबंधित साधनों में निवेश करती है. सेबी ने कहा कि अगर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम किसी भी एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स में निवेश करती है तो वह अंडरलाइंग गुड्स यानी फिजिकल कमोडिटी को सेटलमेंट वाले कॉन्ट्रैक्ट में होल्ड कर सकती है.
सिल्वर ETF स्कीम में इन्वेस्टमेंट को लेकर शर्तें
सिल्वर ETF स्कीम में फिजिकल सिल्वर या सिल्वर रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट को सेबी रजिस्टर्ड कस्टोडियन के पास जमा करना होगा. सिल्वर ईटीएफ स्कीम में इन्वेस्टमेंट को लेकर कुछ शर्तें भी शामिल हैं. अगर कोई सिल्वर ईटीएफ में निवेश करता है तो फंड का इस्तेमाल केवल सिल्वर या सिल्वर रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट में किया जाएगा. म्यूचुअल फंड कंपनी इस फंड का इस्तेमाल शॉर्ट टर्म में किसी बैंक में जमा कर भी कर सकती है.
जानिए क्या सिल्वर ETF का फायदा
सिल्वर ETF का सीधा मतलब है कि जैसे लोग स्टॉक को खरीदते और बेचते हैं, वैसे ही सिल्वर ETF की खरीद-बिक्री भी हो सकेगी. इससे सिल्वर में कमाई के मौके बढ़ जाएंगे. शेयर या स्टॉक में भी यही होता है कि कोई निवेशक जैसे फायदे का सौदा देखता है, वह बेचकर मुनाफा कमा लेता है. सिल्वर ईटीएफ के साथ भी ऐसा ही होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, ETF, Gold ETF, SEBI, Silver price
Airtel के इन प्लान में मुफ्त मिलता है Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, पाएं फ्री कॉलिंग और डेटा भी...
करण कुंद्रा संग कोजी दिखीं टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश, कपल की रोमांटिक तस्वीरें देख धड़क उठा फैंस का दिल
Nayanthara Pics: स्पेन की गलियों में पत्नी नयनतारा को बाहों में भरकर प्यार लुटाते दिखे विग्नेश, देखिए फोटोज