Telegram की खास ट्रिक के बारे में जानना है ज़रूरी.
नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) में छोटे और नए निवेशक कहीं ना कहीं से टिप्स ढूंढने की करते हैं और मार्केट ऑपरेटर (Market Operators) ऐसे ही निवेशकों को चूना लगाकर मुनाफा बनाने की कोशिश में रहते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि टेलीग्राम (Telegram Group) या वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) में शेयर खरीदने संबंधी कई टिप दिए जाते हैं. चूंकि, उन ग्रुप्स में लाखों की संख्या में लोग होते हैं तो नए और छोटे निवेशक उनपर आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं और उनका सुझाया स्टॉक खरीद लेते हैं. मगर वह स्टॉक ऊपर उठने की बजाय नीचे गिरने लगता है और आपको अच्छा खासा लॉस हो जाता है. वह आपका लॉस ही है, जिससे ये मार्केट ऑपरेटर लाभ बनाते हैं. इसे अगर स्कैम कहा जाए तो गलत नहीं होगा. फिलहाल, सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया मतलब सेबी (SEBI) ने ऐसे ही मार्केट ऑपरेटर (Market Operators) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
बुधवार को सेबी की निगरानी शाखा के अधिकारियों ने गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) और मेहसाणा (Mehsana) में तीन फर्मों के कार्यालयों में ‘तलाशी और जब्ती’ अभियान (search and seizure operations) चलाया. इन संस्थाओं पर स्टॉक की कीमतों में हेरफेर करने के लिए टेलीग्राम जैसे चैट ऐप का उपयोग करने का संदेह है.
सेबी ने जब्त किए मोबाइल फोन
सेबी अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई के दौरान इन लोगों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जांच में कई ऐसे स्टॉक्स के रिकमेंडेशन मिले हैं, जिनमें इनकी पोजिशन थी. मतलब इन्होंने पहले खरीदे और फिर दूसरों को खरीदवाए.
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट कहती है कि गुजरात के ये ऑपरेटर BTST मतलब बाय टुडे, सेल टूमॉरो (आज खरीदें, कल बेचें) स्ट्रैटजी के तहत काम कर रहे थे. इसमें शेयर को बेचने से एक दिन पहले खरीदा जाता है.
ये भी पढ़ें – Paytm के शेयर पर पहली बार किसी ब्रोकरेज हाउस ने दी Buy रेटिंग, कितना है टारगेट? जानिए
कैसे काम करते हैं ऐसे लोग
कहा जा रहा है कि ऐसी फर्म्स कुछ शेयर को एक निश्चित कीमत पर खरीदती हैं और फिर उसी शेयर को खरीदने के लिए टेलीग्राम चैनल में मैसेज करती हैं. जिन टेलीग्राम चैनल्स पर किसी विशेष स्टॉक को खरीदने के लिए मैसेज किया जाता है, आमतौर पर उन चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या काफी ज्यादा होती है. टेलीग्राम चैनल में टिप्स आने के बाद आम लोग जब उस स्टॉक को खरीदना शुरू करते हैं, तो स्टॉक की कीमत ऊपर चली जाती है. जैसे ही स्टॉक की कीमत ऊपर जाती है तब यह ऑपरेटर अपना स्टॉक बेच कर निकल जाते हैं.
.
Tags: Investment tips, Share market, Stock market, Telegram
बदला, मारधाड़ और एक्शन से भरपूर... 'जिगर' से 'दिलजले' तक, बार-बार देखना चाहेंगे अजय देवगन की 7 दमदार फिल्में
ये देश सामान की तरह एक्सपोर्ट करता है बंधुआ मजदूर! काम करें वो, पैसे जाएं तानाशाह की जेब में ...
WTC Final टीम इंडिया ग्रीन गार्डन पर खेलने जा रही, सिर्फ हरी घास देखकर भड़के फैंस, कहा- पिच है ही कहां