होम /न्यूज /व्यवसाय /Business Idea : सप्ताह में 1 सौदा भी किया तो 30,000 सीधे जेब में, कहीं नहीं गए महीने के 1 लाख, मेहनत कम फल मीठा

Business Idea : सप्ताह में 1 सौदा भी किया तो 30,000 सीधे जेब में, कहीं नहीं गए महीने के 1 लाख, मेहनत कम फल मीठा

टूरिज्म सेक्टर में आगे भी तेजी आने की संभावना है. (फोटो: न्यूज18)

टूरिज्म सेक्टर में आगे भी तेजी आने की संभावना है. (फोटो: न्यूज18)

कोरोना महामारी के बाद पर्सनल गाड़ी यानी कार रखने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. जिनके पास नई कार खरीदने का बजट नहीं होता वे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सेकंड हैंड कारों का बिजनेस करके आसानी से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
इसमें बायर और सेलर दोनों से कमीशन मिलने से अच्छी आय होती है.
हर महीने 4-5 कार बेचकर 1 लाख रुपये से ज्यादा कमाई की जा सकती है.

नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी के बाद से कारों की मांग खासकर पुरानी गाडि़यों की बिक्री ने काफी जोर पकड़ा है. यह आपके लिए अच्‍छा बिजनेस अवसर (Secondhand Car Selling Business Idea) भी बन सकता है. अगर आप पुरानी गाडि़यां खरीदकर उसे बचने का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें काफी मार्जिन मिलता है. पुरानी गाडि़यों की कोई लिखित कीमत नहीं होती और इसी का फायदा उठाकर आप 25 से 30 हजार की कमाई हर सेलिंग पर आसानी से कर सकते हैं. अगर खुद नहीं  खरीद सकते तो ब्रोकर बनकर भी आप गाड़ी खरीदने और बेचने वाले दोनों से अच्‍छा कमीशन कमा सकते हैं.

आजकल मार्केट में फोर व्हीलर व्हीकल्स के बहुत से ऑप्शन्स उपलब्ध है. ऐसे में लोग अपनी कारों को अपग्रेड करते रहते हैं. वहीं पुरानी कारों की डिमांड भी इन दिनों काफ़ी तेज है. अगर आप पुरानी कारें खरीदकर दूसरों को बेचने का बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आपको तगड़ा कमीशन मिल सकता है.

ये भी पढ़ें – बढ़ने लगी इस चीज की डिमांड, बिजनेस शुरू करके कमाएं तगड़ा मुनाफा

कैसे करें बिजनेस की शुरुआत?
पुरानी कारों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी जगह पर अपना ऑफिस खोलना होगा और फिर इसका प्रचार करना होगा. आप पुरानी कारों को खरीदकर उसे ज्यादा दाम पर बेचकर मुनाफ बना सकते हैं. वहीं आप सेकेंड हैंड कार खरीदने वाले बायर और कार बेचने सेलर के बीच मध्यस्थता का काम भी कर सकते हैं. इसमें आप बायर और सेलर दोनों से कमीशन हासिल कर सकेंगे.

बिजनेस के लिए चुनें ऐसी जगह
सेकंड हैंड कारों का बिजनेस करने के लिए आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहाँ पर व्हीकल्स से जुड़ा हुआ किसी तरह का कामकाज पहले से हो रहा हो. ज्यादातर शहरों में कारों के शोरूम, गैरेज, कार वाशिंग की दुकानें आदि एक ही जगह पर होते हैं. अगर आप ऐसी जगह पर अपना ऑफिस खोलते हैं तो आपके पास ग्राहक आने की संभावना काफ़ी हद तक बढ़ जाती है.

इस बिजनेस में कितनी होगी कमाई?
कई लोग अपनी पुरानी कारों को बिलकुल अच्छी कंडीशन में ही बेच देते हैं. आपको हमेशा ऐसे लोगों से ही कारें खरीदने की कोशिश करनी चाहिए जिससे आपको उनकी रिपेरिंग पर ज्यादा खर्च न करना पड़े और ग्राहक को भी जल्दी पसंद आ जाए. अगर आपको सेकंड हैंड कारों के बिजनेस में एक कार पर 25-30 हजार का कमीशन भी मिलता है तो हर महीने 4-5 कारें बेचकर भी आप एक लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर सकते हैं.

Tags: Business at small level, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Car, Earn money, Money Making Tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें