सेंसेक्स पिछले सत्र में भी 177 अंक चढ़कर बंद हुआ था.
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने तमाम दबावों के बावजूद अपनी बढ़त का सिलसिला बनाए रखा और इस सप्ताह लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी हासिल की. ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बावजूद बुधवार सुबह निवेशकों ने खरीदारी पर जोर दिया और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 62,800 के करीब पहुंच गया. आज एनडीटीवी के शेयरों में 5 फीसदी का बड़ा उछाल दिख रहा है.
सेंसेक्स आज सुबह 61 अंकों के उछाल के साथ 62,743 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 8 अंकों की तेजी के साथ 18,626 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. ग्लोबल मार्केट में आज दबाव दिख रहा है, जबकि सरकार दूसरी तिमाही के जीडीपी विकास दर आंकड़े भी जारी करने वाली है. इन फैक्टर्स के बावजूद निवेशकों का पॉजिटिव सेंटिमेंट बना रहा और उन्होंने खरीदारी पर जोर दिया. इससे सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स 99 अंकों की तेजी के साथ 62,781 पर ट्रेडिंग करने लगा जबकि निफ्टी 43 अंक चढ़कर 18,661 पर पहुंच गया.
यहां दांव लगा रहे निवेशक
आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Hindalco Industries, Bajaj Auto, Dr Reddy’s Laboratories, Tata Steel और Grasim Industries जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया और लगातार निवेश से ये स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Infosys, BPCL, ONGC, Apollo Hospitals और Power Grid Corporation जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिख रही और ये स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए हैं.
किस सेक्टर में ज्यादा उछाल
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखें तो सभी में तेजी दिख रही है, सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स ही 0.12 फीसदी के नुकसार पर है, जबकि मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी का उछाल है. इसके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा सेक्टर में भी 0.4 फीसदी तक उछाल दिख रहा है. आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी 0.32 और 0.4 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
एशिया के शेयर बाजारों में आज मिलाजुला रुख दिख रहा है. सिंगापुर के स्टॉक एक्सचेंज पर 0.11 फीसदी की गिरावट दिख रही तो जापान का निक्केई 0.74 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग के शेयर बाजार में भी 0.35 फीसदी का नुकसान दिख रहा है. वहीं, ताइवान का शेयर बाजार आज 0.12 फीसदी बढ़त बनाकर कारोबार कर रहा है, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर भी 0.51 फीसदी की तेजी दिख रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Share market, Stock market today
जम्मू-कश्मीर में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, जल्द होगा तैयार... एफिल टॉवर से भी लंबा, फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग...
वो फिल्म जिसका क्लाइमैक्स बदलते ही, सिनेमाघर में रो पड़े थे दर्शक, चमक गई थी अमिताभ बच्चन की किस्मत
विराट ने कभी नहीं मांगा 18 नंबर, पिता की मौत, टीम इंडिया में डेब्यू, कोहली छोड़ नहीं पाए इस नंबर का साथ