होम /न्यूज /व्यवसाय /सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 848 अंकों की बढ़त के साथ 49580 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 848 अंकों की बढ़त के साथ 49580 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

शेयर मार्केट

शेयर मार्केट

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 848.18 (1.74%) अंकों की बढ़त के स ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 848.18 (1.74%) अंकों की बढ़त के साथ 49580.73 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 247.50अंकों (1.9%) की छलांग लगाते हुए 14,925.30 के स्तर पर पहुंच गया.

    फाइनेंशियल सेक्टर ने बाजार को यह तेजी दी. इंडसइंड बैक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, सिप्ला, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ, नेस्ले निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

    वित्तीय नतीजे दे रहे सकारात्मक संकेत

    अब तक जिन कंपनियों के वित्तीय नतीजे आए हैं, उनमें से 65% यानी 523 कंपनियों के शेयरों में तब से मजबूती का रुझान है। हालांकि 13% यानी 103 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है जबकि 22% यानी 175 कंपनियों के शेयर पुराने लेवल पर जस के तस हैं।
    विदेशी बाजारों से बल मिला
    शुक्रवार को सभी अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 1.06% की बढ़त के साथ 360.68 अंक ऊपर 34,382.10 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 2.32% की बढ़त के साथ 304.99 अंक ऊपर 13,430.00 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 61.32 पॉइंट ऊपर 4,173.82 पर बंद हुआ था। इधर, फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

    यह भी पढ़ें- अरबों रुपए का स्टार्टअप खड़ा करने वाले यंग बिजनेसमैन की सीवी में क्या है खास, जानिए डिटेल

    रिजल्ट और डिविडेंड

    आज 3i इंफोटेक लिमिटेड, बटरफ्लाई गांधीमती अप्लायंसेज, भारती एयरटेल, कोलगेट पामोलिव, फेडरल बैंक, MRPL, ओरिएंट सीमेंट, राणे ब्रेक, शक्ति पंप्स, SPARCS, वैबको जैसी दिग्गज कंपनियों के मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं। SPARCS के शेयरों में लगभग 7% की मजबूती है।

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, जानिए कहां- कितना लगता है टैक्स

    एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख

    जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स गिरावट जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुआ है।

    FII और DII डेटा
    NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, 14 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 2,607.85 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। यानी इन्होंने जितने रुपए के शेयर खरीदे, उससे कहीं ज्यादा रकम के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 613.26 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। बुधवार को सेंसेक्स 41 पॉइंट ऊपर 48,732 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 18 अंक नीचे 14,677 पर बंद हुआ था।

    Tags: BSE Sensex, How to earn money, Make a profit, Share market

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें