सेंसेक्स ने मारी हाफ सेंचुरी, जानें कैसा रहा 1000 प्वाइंट्स से 50000 प्वाइंट्स तक का सफर

सेंसेक्स ने मारी हाफ सेंचुरी
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) ने आज बाजार में रिकॉर्ड हाई (Sensex at Record high) बनाया है. सेंसेक्स ने आज 50 हजार के आंकड़े को भी पार कर लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 21, 2021, 4:41 PM IST
नई दिल्ली: बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) ने आज बाजार में रिकॉर्ड हाई (Sensex at Record high) बनाया है. सेंसेक्स ने आज 50 हजार के आंकड़े को भी पार कर लिया है. साल 2020 में कुछ जानकारों को मानना था कि साल 2021 के आखिर तक सेंसेक्स 50 हजार के पार हो जाएगा, लेकिन साल की शुरुआत में ही सेंसेक्स ने इस आंकड़े को छू लिया है. सेसेंक्स ने 6 साल 8 महीने 5 दिन में 25 हजार से 50 हजार तक के सफर को तय किया है. 4 दिसंबर 2020 को सेंसेक्स ने पहली बार 45 हजार का लेवल पार किया था. इससे पहले 23 मई 2019 को सेंसेक्स ने 40 हजार के स्तर को छुआ था.
आपको बता दें साल 1990 में सेंसेक्स ने एक हजार अंकों के साथ कारोबार कर रहा था. इसके बाद 1999 में पहली बार सेंसेक्स ने 5000 के लेवल को छुआ था. आपको बता दें आज सेंसेक्स करीब पिछले एक साल के सबसे निचले स्तर से लगभग दोगुने पर कारोबार कर रहा है. बता दें 24 मार्च को यह 25,638 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
यह भी पढ़ें: BSE Sensex पहली बार रिकॉर्ड 50,000 के पार पहुंचा, 10 महीने में 25 हजार अंकों की तेजीकब हुआ था लॉन्च
आपको बता दें सेंसेक्स को 2 जनवरी 1986 को लॉन्च किया गया था. इसके लिए बेस ईयर 1978-79 (Base Year:1978-79 =100) लिया गया था, जिसकी वैल्यु 100 रुपये रखी गई थी.

1000 प्वाइंट से 50 हजार प्वाइंट तक कैसा रहा सेंसेक्स का सफर-
>> जुलाई 1990 - 1000 प्वाइंट्स
>> अक्टूबर 1999 - 5000 प्वाइंट्स
>> फरवरी 2006 - 10000 प्वाइंट्स
>> जुलाई 2007 - 15000 प्वाइंट्स
>> दिसंबर 2007 - 20000 प्वाइंट्स
>> मई 2014 - 25000 प्वाइंट्स
>> मार्च 2015 - 30000 प्वाइंट्स
>> जनवरी 2018 - 35000 प्वाइंट्स
>> फरवरी 2020 - 40000 प्वाइंट्स
>> 4 दिसंबर 2020 - 45000 प्वाइंट्स
>> 21 जनवरी 2021 - 50000 प्वाइंट्स
बाजार में तेजी के क्या कारण हैं?
कोरोना महामारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो गया है, जिसके बाद से बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. वैक्सीनेशन को लेकर पॉजिटिव संकेतों से बाजार को दिशा मिली है. इसके अलावा अमेरिकी में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत से भी बाजार को पॉजिटिव दिशा मिली है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का निवेश लगातार जारी है. NSDL के मुताबिक जनवरी में अब तक 20,236 करोड़ रु. का निवेश किया है. इन सभी पॉजिटिव संकेतों से बाजार ने आज रिकॉर्ड हाई लेवल को छू लिया है.
यह भी पढ़ें: इंडिगो पेंट्स का IPO पहले ही दिन 1.9 गुना सब्सक्राइब हुआ, 22 जनवरी तक है आईपीओ में पैसे लगाने का मौका
निवेशकों ने कुछ मिनट में ही कमाए 1 लाख करोड़ रुपये
निवेशकों को आज बाजार खुलने के कुछ मिनटों में ही करीब एक लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. दरअसल, बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,97,70,572.57 अंक पर था. लेकिन, गुरुवार को बाजार खुलने के कुछ मिनटों बाद ही यह बढ़कर 1,98,67,265 अंक पर पहुंच गया. इस प्रकार निवेशकों को आज 96,690.11 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
आपको बता दें साल 1990 में सेंसेक्स ने एक हजार अंकों के साथ कारोबार कर रहा था. इसके बाद 1999 में पहली बार सेंसेक्स ने 5000 के लेवल को छुआ था. आपको बता दें आज सेंसेक्स करीब पिछले एक साल के सबसे निचले स्तर से लगभग दोगुने पर कारोबार कर रहा है. बता दें 24 मार्च को यह 25,638 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
यह भी पढ़ें: BSE Sensex पहली बार रिकॉर्ड 50,000 के पार पहुंचा, 10 महीने में 25 हजार अंकों की तेजीकब हुआ था लॉन्च
आपको बता दें सेंसेक्स को 2 जनवरी 1986 को लॉन्च किया गया था. इसके लिए बेस ईयर 1978-79 (Base Year:1978-79 =100) लिया गया था, जिसकी वैल्यु 100 रुपये रखी गई थी.

BSE Sensex
1000 प्वाइंट से 50 हजार प्वाइंट तक कैसा रहा सेंसेक्स का सफर-
>> जुलाई 1990 - 1000 प्वाइंट्स
>> अक्टूबर 1999 - 5000 प्वाइंट्स
>> फरवरी 2006 - 10000 प्वाइंट्स
>> जुलाई 2007 - 15000 प्वाइंट्स
>> दिसंबर 2007 - 20000 प्वाइंट्स
>> मई 2014 - 25000 प्वाइंट्स
>> मार्च 2015 - 30000 प्वाइंट्स
>> जनवरी 2018 - 35000 प्वाइंट्स
>> फरवरी 2020 - 40000 प्वाइंट्स
>> 4 दिसंबर 2020 - 45000 प्वाइंट्स
>> 21 जनवरी 2021 - 50000 प्वाइंट्स
बाजार में तेजी के क्या कारण हैं?
कोरोना महामारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो गया है, जिसके बाद से बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. वैक्सीनेशन को लेकर पॉजिटिव संकेतों से बाजार को दिशा मिली है. इसके अलावा अमेरिकी में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत से भी बाजार को पॉजिटिव दिशा मिली है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का निवेश लगातार जारी है. NSDL के मुताबिक जनवरी में अब तक 20,236 करोड़ रु. का निवेश किया है. इन सभी पॉजिटिव संकेतों से बाजार ने आज रिकॉर्ड हाई लेवल को छू लिया है.
यह भी पढ़ें: इंडिगो पेंट्स का IPO पहले ही दिन 1.9 गुना सब्सक्राइब हुआ, 22 जनवरी तक है आईपीओ में पैसे लगाने का मौका
निवेशकों ने कुछ मिनट में ही कमाए 1 लाख करोड़ रुपये
निवेशकों को आज बाजार खुलने के कुछ मिनटों में ही करीब एक लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. दरअसल, बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,97,70,572.57 अंक पर था. लेकिन, गुरुवार को बाजार खुलने के कुछ मिनटों बाद ही यह बढ़कर 1,98,67,265 अंक पर पहुंच गया. इस प्रकार निवेशकों को आज 96,690.11 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.