मुंबई. दुनियाभर के शेयर बाजारों में आई तेजी का असर घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Live) पर भी दिखा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी में जोरदार तेजी आई है. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 411 उछलकर 41,575 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty 50 Live) 119 अंक की तेजी आई है. यह बढ़कर 12245 के स्तर पर बंद हुआ है. इस तेजी में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशन बढ़ने से निवेशकों को कुछ ही घंटों में 1.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल के आखिरी हफ्ते में अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजार में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसी वजह से भारतीय बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है.
अब आगे क्या- शेयर बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट और elixir equities के दिपेन मेहता (Dipan Mehta) का कहना है कि 2019 निवेशकों के लिए काफी मुश्किल रहा है. लेकिन नया साल 2020 निवेशकों के लिए अच्छा रहेगा. अब हमें उम्मीद है कि 2020 में सेंसेक्स-निफ्टी चाहे ऊपर जाए ये न जाए लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आएगी. इसके साथ ही इकोनॉमी और अर्निंग ग्रोथ में टर्नअराउंड देखने की अपेक्षा है. दीपन मेहता ने आगे कहा कि 2020 में निफ्टी से 15 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-1 जनवरी 2020 से बदल रही हैं ये 10 चीजें, जानिए क्या होगा सस्ता और क्या महंगा?
नए साल यानी 2020 में कहां मिलेगा बंपर रिटर्न- एक्सपर्ट आशीष चतुरमोहता ने सीएनबीसी आवाज़ के खास प्रोग्राम में नए साल के लिए SBI के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
एक साल के लिए इस पर 390 रुपये का लक्ष्य तय किया हैं. वहीं, शेयर में गिरावट आने पर 320 रुपये के स्तर पर निकलने की सलाह है.
साथ ही, धामपुर शुगर्स के शेयर में 260 रुपये का लक्ष्य तय किया है और स्टॉपलॉस (गिरावट के बाद इस स्तर पर आने पर शेयर को बेचने की सलाह है) 208 रुपये है.
चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत ने कोटक महिंद्रा बैंक में खरीदारी की सलाह दी है, शेयर पर 1800 रुपये का लक्ष्य तय किया है. वहीं, स्टॉपलॉस 1650 रुपये का है.
ये भी पढ़ें-EPF: ₹25 हजार की बेसिक सैलरी से भी बना सकते हैं ₹1 करोड़, जानें कैसेब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Nifty, Nifty Midcap index, Nifty50, Sensex
FIRST PUBLISHED : December 27, 2019, 14:09 IST