नई दिल्ली: पिछले हफ्ते बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स (Sensex top-10 companies) की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में गिरावट देखने को मिली है. इन 6 कंपनियों का सामूहिक रूप से मार्केट कैप 92,147.28 करोड़ रुपये गिरा है. इस हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान में टीसीएस (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही हैं. इन कंपनियों के अलावा इंफोसिस, HUL, ICICI Bank और SBI के भी मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है.
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी (HDFC), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) तथा कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: महंगे पेट्रोल से आज आम जनता को राहत, चेक करें अपने शहर का भाव
जानें कितना गिरा किस कंपनी का मार्केट कैप-
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 43,574.83 करोड़ रुपये घटकर 11,86,563.20 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 35,500.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,14,293.35 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 9,139.9 करोड़ रुपये घटकर 5,75,555.28 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 1,981.5 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,65,930.24 करोड़ रुपये रह गई.
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,102.33 करोड़ रुपये घटकर 4,42,302.42 करोड़ रुपये और एसबीआई का 847.84 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,78,046.54 करोड़ रुपये पर आ गया.
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
इस रुख के उलट बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,689.01 करोड़ रुपये बढ़कर 8,30,002.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 8,332.62 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,70,380.58 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 3,909.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,850.54 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक की 763.21 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,41,000.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: PM Kisan: अगर आपने भी कर दी ये गलती तो नहीं आएंगे 9वीं किस्त के 2000 रुपये, फटाफट आज ही कर लें सुधार
जानें टॉप 10 में कौन सी कंपनी रही शामिल
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.48 अंक या 0.18 प्रतिशत टूट गया.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, RIL
FIRST PUBLISHED : July 11, 2021, 12:00 IST