नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष (Sensex Market Cap) 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market-Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,33,433.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को सबसे अधिक नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 34,914.58 करोड़ रुपये घटकर 5,42,292 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 30,887.07 करोड़ रुपये घटकर 11,50,331 करोड़ रुपये रह गया.
आपको बता दें पिछले हफ्ते में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 953.58 अंक या 1.95 नीचे आ गया. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की बाजार हैसियत 18,764.75 करोड़ रुपये घटकर 12,07,283.32 करोड़ रुपये पर आ गई. वहीं, एचडीएफसी (HDFC) का मार्केट कैप 13,755.09 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,50,499.54 करोड़ रुपये रहा.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को झटका! खाने का तेल हुआ महंगा, चेक करें सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल का लेटेस्ट भाव
इन कंपनियों का भी गिरा मार्केट कैप-
समीक्षाधीन सप्ताह में भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) का बाजार मूल्यांकन 10,270.09 करोड़ रुपये घटकर 2,86,601.44 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस (Infosys) की बाजार हैसियत 7,967.43 करोड़ रुपये घटकर 5,68,308.25 रुपये पर रही और एचडीएफसी बैंक की 7,800.58 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,79,671.98 करोड़ रुपये रह गई.
SBI का भी गिरा मार्केट कैप
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मूल्यांकन 5,995.06 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,43,907.94 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) का 3,078.99 घटकर 3,00,268.56 करोड़ रुपये रह गया.
ICICI Bank के मार्केट कैप में हुआ इजाफा
इसके अलावा अगर बढ़ोतरी वाली कंपनियों की बात करें आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का बाजार पूंजीकरण 2,412.18 करोड़ रुपये बढ़कर 3,94,315.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: PM Kisan: खुशखबरी! अब आप सालाना 6000 की जगह ले सकते हैं 36000 का फायदा, जानें कैसे
टॉप पर रही RIL
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 11:23 IST