होम /न्यूज /व्यवसाय /Share Market 16 December: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशकों को ₹5.5 लाख करोड़ का हुआ नुकसान

Share Market 16 December: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशकों को ₹5.5 लाख करोड़ का हुआ नुकसान

Share Market Today

Share Market Today

Today Share 16 December: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 461.22 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 61,337.81 के स्तर पर ब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सेंसेक्स 461.22 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 61,337.81 के स्तर पर बंद
निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 18274.85 के स्तर पर बंद
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुए थे बाजार

नई दिल्ली. कमजोर ग्लोबल संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स और निफ्टी निचले लेवल पर बंद हुए हैं. बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट पर बंद हुए हैं. रियल्टी, आईटी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला जबकि पावर, ऑटो और कज्यूमर गुड्स शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 461.22 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 61,337.81 के स्तर पर बंद हुए. वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 18274.85 के स्तर पर बंद हुआ.

पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 878.88 अंक या 1.40 फीसदी टूटकर 61799 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 245.40 अंकों या 1.32 फीसदी का गोता लगाया और 18414.90 पर कारोबार बंद किया था.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: ये 5 शेयर रिटर्न से भर देंगे आपकी जेब, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस, क्‍या आप करेंगे इनमें निवेश?

₹291.07 लाख करोड़ पहुंचा BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
बाजार में गिरावट के साथ बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज लुढ़ककर 285.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले यानी गुरुवार 15 दिसंबर को 288.47 लाख करोड़ रुपये था. वहीं बुधवार 14 दिसंबर को यह आंकड़ा 291.25 लाख करोड़ था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप आज करीब 2.73 लाख करोड़ रुपये घट गया जबकि पिछले 2 दिनों में इसमें करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

17 दिसंबर को होगी GST काउंसिल की बैठक
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 48वीं बैठक 17 दिसंबर को होगी. जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28% जीएसटी लगाने पर चर्चा हो सकती है. इस मुद्दे पर गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. बता दें कि 47वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक, 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें- Budget 2023-24: बजट से पहले किन शेयरों में कमाई का मौका, कहां पैसे लगाकर दो महीने में पा सकते हैं तगड़ा रिटर्न

SGB: आ गया सस्ता सोना खरीदने का मौका, सरकार लेकर आई स्कीम
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका फिर आया है. सोमवार से 2022-23 की तीसरी सीरीज खुलेगी. 19-23 दिसंबर तक तीसरी सीरीज खुलेगी. चौथी सीरीज 6-10 मार्च तक खुलेगी.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें