Share Market Today (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने आज फिर से 18,400 का लेवल हासिल कर लिया है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 468 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 61806.19 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 151.45 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 18420.45 के स्तर पर बंद हुआ.
सोमवार के कारोबार में Adani Ports, Eicher Motors, M&M, Power Grid Corporation और Adani Enterprises निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं TCS, ONGC, Infosys, Sun Pharma और Tata Motors निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
शुक्रवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 461.22 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 61,337.81 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 18274.85 के स्तर पर बंद हुआ था.
SGB: आज से सस्ता सोना खरीदने का मौका, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट
सरकार जनता को सस्ती दरों पर गोल्ड खरीदने का मौका दे रही है. दरअसल, 19 दिसंबर, 2022 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series III) की बिक्री शुरू हो रही है. यह स्कीम सिर्फ 5 दिन के लिए (19 से 23 दिसंबर) खुली है. इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. इसे ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी.
आईपीओ से जुटाई गई राशि 2022 में हुई आधी
लिस्टेड कंपनियों के शेयर मूल्य में गिरावट आने और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण आई अस्थिरता से प्राथमिक बाजारों में धारणाएं प्रभावित हुईं जिससे आईपीओ के जरिए साल 2022 में महज 57,000 करोड़ रुपये ही जुटाए जा सके. नए साल में इन गतिविधियों में और भी सुस्ती आने का अनुमान है. इस साल आईपीओ के जरिये जुटाए गए फंड में से 20,557 करोड़ रुपये यानी 35 फीसदी हिस्सेदारी अकेले एलआईसी के आईपीओ की थी. अगर इस साल एलआईसी का आईपीओ नहीं आया होता तो आरंभिक शेयर बिक्री से होने वाला कुल कलेक्शन और भी कम होता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE, Business, Business news, Nifty, NSE, Sensex, Share market
IPL 2023: काइल मायर्स ने ग्रीम स्मिथ को पछाड़ा, डेब्यू मैच में तबाही मचाकर टॉप-5 में बनाई जगह, टॉप पर कौन?
केएल राहुल फ्लॉप, 28 साल का स्टार बैटर तोड़ेगा वर्ल्ड कप का सपना, पहले मैच में ठोक डाला तूफानी अर्धशतक
बैक्टीरिया से सड़कें जगमग हो रहीं, फ्रांस के इस शहर में अनोखा प्रयोग, देखकर आप भी कह उठेंगे वाह!