नई दिल्ली. बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 740.32 अंक (1.40%) की तेजी के साथ 53,468.30 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी (Nifty) 226.95 अंकों (1.45%) की तेजी के साथ 15,926.20 के स्तर पर खुला. आज आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 433.30 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 53,161.28 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 132.80 अंक यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 15,832.05 के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप लूजर और गेनर
सोमवार के कारोबार में ONGC, Coal India, L&T, HCL Technologies और Tech Mahindra निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Eicher Motors, Apollo Hospitals, HDFC Life, Reliance Industries और Kotak Mahindra Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
शुक्रवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 462.26 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 52,727.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 142.60 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 15,699.25 के स्तर पर बंद हुआ.
2,500 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक करेगी बजाज ऑटो
शेयर बाजार में कंपनियों द्वारा शेयर्स के बायबैक पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी है. बाइक और थ्री-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी बजाज ऑटो ने 2,500 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक करने की घोषणा की है. कंपनी प्रति शेयर 4,600 रुपये (अधिकतम) में बायबैक करेगी. खबर आने के बाद बजाज ऑटो का स्टॉक खूब भागा, लेकिन बाजार बंद होने तक लगभग 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 3861.20 रुपये पर बंद हुआ.
ब्लिंकिट के अधिग्रहण की मंजूरी के बाद Zomato के शेयर में बड़ी गिरावट
ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) को खरीदने की शुक्रवार को मंजूरी दी थी. लेकिन, इस डील का जोमैटो के शेयर पर नकारात्मक असर हुआ है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दोपहर तक ही जोमैटो के शेयरों में 6.10 फीसदी की गिरावट आ चुकी थी और समाचार लिखे जाने तक यह स्टॉक गिरावट के बाद 66.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market