नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव सेंटिमेंट पाकर तेज छलांग लगाई. सेंसेक्स ने 396 अंकों की बढ़त बनाकर 54,147 पर खुलकर कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 124 अंक चढ़कर 16,114 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत की. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 427.49 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 54,178.46 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 143.10 अंक यानी 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 16,132.90 के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में Hindalco Industries, Titan Company, Tata Steel, JSW Steel और Larsen and Toubro निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि Dr Reddy’s Laboratories, HUL, Cipla, Bharti Airtel और Nestle India टॉप लूजर रहे.
ये भी पढ़ें- 5 शेयरों ने निवेशकों को एक साल में दिया भरपूर मुनाफा, म्यूचुअल फंडों की भी बन गए पसंद
HDFC बैंक से लोन लेना होगा महंगा, MCLR में किया 20 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा
प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. बैंक ने अलग-अलग अवधि के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 20 बेसिस प्वाइंट यानी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अब बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा. बैंक की नई दरें 7 जुलाई, 2022 से लागू हो गई हैं.
इंडिगो ने पायलटों की कटी हुई सैलरी में से 8% लौटाने का फैसला किया
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने अपने पायसट्स और केबिन क्रू की कटी हुई सैलरी में से 8 फीसदी दोबारा लागू करने का फैसला किया है. बढ़ी हुई सैलरी 1 अगस्त से लागू होगी. इस तरह पायलटों और केबिन क्रू के कुल वेतन को प्री-कोविड सैलरी के 16 फीसदी तक बहाल किया गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जब एयरलाइन ट्रैफिक घटा था तब कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की थी.न
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market