क्या अब खरीदना चाहिए रेलवे शेयर, कब आएगी IRCTC जैसे स्टॉक्स में तेजी, एक्सपर्ट ने चार्ट देखकर सबकुछ बताया
Written by:
Last Updated:
Railway Shares: डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी के बाद अब रेलवे स्टॉक्स ने भी टेक्निकल चार्ट पर तेजी के संकेत दिए हैं. रेलवे सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में आईआरसीटीसी, आईआरएफसी, रेलवे विकास निगम समेत अन्य स्टॉक शामिल हैं.
सांकेतिक फोटोनई दिल्ली. शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी, खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद मार्केट तेजी से चढ़ा. इस दौरान फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर समेत कई क्षेत्रों की कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. हालांकि, निवेशकों का सबसे ज्यादा ध्यान डिफेंस सेक्टर के शेयरों पर रहा, जिनमें जोरदार तेजी देखने को मिली. हालांकि, इस बीच एक रेलवे सेक्टर के शेयरों में खामोशी है. हालांकि, अब रेलवे शेयरों में अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं. रेलवे स्टॉक में एक बार फिर से तेजी का रुझान शुरू हो गया है, ऐसे में हमें इन शेयरों में एक नया ट्रेंड देखने को मिल सकता है. रेलवे सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में आईआरसीटीसी, आईआरएफसी, रेलवे विकास निगम समेत अन्य स्टॉक शामिल हैं.
क्या है ‘डिफाइंडेज रेलवे इक्वल वेटेड इंडेक्स’
चूंकि, एनएसई या बीएसई जैसे प्रमुख एक्सचेंजों से रेलवे से संबंधित इंडेक्स नहीं होने के कारण, मनीकंट्रोल ने इस उभरते सेक्टर को ट्रैक करने के लिए एक सूचकांक – ‘डिफाइंडेज रेलवे इक्वल वेटेड इंडेक्स’ तैयार किया है. यह इंडेक्स 11 स्टॉक का उपयोग करके बनाया गया है- बीईएमएल, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इरकॉन इंटरनेशनल, आईआरसीटीसी, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, जुपिटर वैगन्स, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, राइट्स, रेल विकास निगम, टेक्समैको रेल इंजीनियरिंग और टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर शामिल हैं.
कब आएगी रेलवे शेयरों में तेजी
डिफाइंडेज रेलवे इंडेक्स ने हाल ही में कुछ उत्साहजनक टेक्निकल संकेत दिए हैं. इंडेक्स 200-सप्ताह के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (200WEMA) चैनल पर मजबूत सपोर्ट मिला, जिससे आगे तेजी की उम्मीद कर सकते हैं.
चूंकि, डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी है लेकिन लेकिन रेलवे शेयरों के मामले में थोड़ा सावधानी से आगे बढ़ना ज़रूरी है. हालांकि, यह नया रुझान आशाजनक है, लेकिन अभी भी अपने शुरुआती चरण में है. ऐसे में जो लोग मध्यम से लंबी अवधि के निवेश के लिए तैयार हैं तो उनके लिए रेलवे स्टॉक एक संभावित अवसर प्रदान कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
About the Author
Chandrashekhar Gupta
चंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल ...और पढ़ें
चंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें