सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र में भी बढ़त बनाकर बंद हुआ था.
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दिखी और दबाव में भी सेंसेक्स-निफ्टी ने बढ़त बनाई. इससे पहले बाजार में लगातार चार सत्रों तक गिरावट दिखी थी. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बावजूद आज निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है, लेकिन फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने से पहले वे सतर्कता बरत रहे हैं.
सेंसेक्स आज सुबह 120 अंकों की तेजी के साथ 62,691 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 53 अंकों की बढ़त बनाकर 18,662 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. निवेशकों ने शुरुआत में खूब उत्साह दिखाया और खरीदारी पर जोर दिया. लेकिन, कुछ ही देर बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई. इससे सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स 36 अंकों की तेजी के साथ 62,607 पर ट्रेडिंग कर रहा था, जबकि निफ्टी 21 अंक टूटकर 18,630 पर आ गया.
ये भी पढ़ें – भारत बॉन्ड ईटीएफ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, क्या निवेश करना होगा फायदे का सौदा?
इन शेयरों ने दिलाया मुनाफा
आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Tata Steel, HUL, IndusInd Bank, Grasim Industries और Dr Reddy’s Laboratories जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से इन कंपनियों के स्टॉक टॉप गेनर की सूची में शामिल आ गए. दूसरी ओर, HCL Technologies, Tech Mahindra, Apollo Hospitals, Infosys और Axis Bank को आज नुकसान हुआ और इन कंपनियों के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. सबसे ज्यादा 5 फीसदी की गिरावट एचसीएल टेक के शेयरों में दिख रही है, जिससे बाद टेक महिंद्रा और इन्फोसिस का नाम आता है.
किस सेक्टर ने बनाई बढ़त
आज के कारोबार को सेक्टरवार देखें तो सरकारी बैंकों (पीएसबी) के सेक्टर में आज भी तेजी दिख रही है. रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद पीएसबी सेक्टर में उछाल दिख रहा है. आज के कारोबार में पीएसबी इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़त बना चुका था. इसके अलावा मेटल, एफएमसीजी, ऑटो जैसे सेक्टर में भी तेजी है, जबकि गिरावट झेलने वाले सेक्टर में आज भी आईटी कंपनियां शामिल हैं. इस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दिखी.
पीटीएम के शेयरों में बड़ा उछाल
आज के कारोबार में पेटीएम ने बड़ी बढ़त बनाई है. कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 5 फीसदी की उछाल पर आ गए. कंपनी ने हाल में बताया है कि वह 13 दिसंबर से अपने शेयर बायबैक करेगी. इसके बाद से कंपनी के स्टॉक में उछाल जारी है. आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी 0.5 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today