होम /न्यूज /व्यवसाय /Share Market Opening : बाजार की तेज छलांग, सेंसेक्‍स फिर 62 हजार के करीब, आज इन शेयरों में दिख रही तेजी

Share Market Opening : बाजार की तेज छलांग, सेंसेक्‍स फिर 62 हजार के करीब, आज इन शेयरों में दिख रही तेजी

सेंसेक्‍स पिछले दो कारोबारी सत्र में दबाव में था.

सेंसेक्‍स पिछले दो कारोबारी सत्र में दबाव में था.

Today Share Market : भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से ही तेजी दिख रही है और पिछले दो सत्रों के दबाव को पीछे छोड़ते हुए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सेंसेक्‍स आज सुबह 292 अंकों की तेजी के साथ 61,994 पर खुला.
निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 18,435 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई.
आज के टॉप गेनर शेयरों में डिविस लैब और टॉप लूजर में ब्रिटानिया शामिल हैं.

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने दो सत्रों के दबाव के बाद आज शुरुआत में ही तेजी पकड़ ली है. बुधवार सुबह बाजार खुलते ही निवेशक खरीदारी पर टूट पड़े और सेंसेक्‍स फिर 62 हजार के करीब कारोबार करने लगा. पिछले दो सत्रों से ग्‍लोबल मार्केट की वजह से बाजार पर दबाव रहा और निवेशकों ने बिकवाली पर जोर दिया.

सेंसेक्‍स आज सुबह 292 अंकों की तेजी के साथ 61,994 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 18,435 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. आज ग्‍लोबल मार्केट में भी तेजी दिख रही थी, जिससे निवेशकों के सेंटिमेंट पर पॉजिटिव असर दिखा और उन्‍होंने बाजार खुलते ही खरीदारी पर जोर दिया. सुबह 9.29 बजे सेंसेक्‍स 235 अंकों की तेजी के साथ 61,937 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 70 अंक चढ़कर 18,455 पर पहुंच गया था.

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा तेजी
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो सबसे ज्‍यादा उछाल पीएसयू बैंक, फार्मा और रियल्‍टी सेक्‍टर में दिख रहा है. हालांकि, एफएमसीजी, ऑटो और एनर्जी सेक्‍टर में गिरावट दिख रही है. आज के टॉप गेनर शेयरों में डिविस लैब और टॉप लूजर की श्रेणी में ब्रिटानिया जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं.

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें