इस सप्ताह दो सत्रों में सेंसेक्स ने बढ़त बनाई है.
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) दो दिन बढ़त बनाने के बाद आज बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहा है. सुबह से दबाव में दिख रहे सेंसेक्स में सुबह 11.45 तक 800 अंकों की गिरावट दिखने लगी, जबकि निफ्टी 250 अंक टूट गया.
सेंसेक्स आज सुबह 144 अंक टूटकर 60,835 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 25 अंक टूटकर 18,093 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की. निवेशकों पर आज शुरुआत से ही बिकवाली हावी दिखी और उन्होंने टेक व बैंकिंग कंपनियों में मुनाफावसूली शुरू कर दी. लगातार बिकवाली से सेंसेक्स सुबह 11.45 बजे 800 अंक गिरकर 60,200 पर कारोबार करने लगा जबकि निफ्टी 250 अंक टूटकर 17,800 पर पहुंच गया.
आज के टॉप गेनर और लूजर कौन
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Tata Motors, Cipla, Bajaj Auto, Grasim Industries और Maruti Suzuki जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से इन कंपनियों के स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Adani Enterprises, HCL Technologies, Adani Ports, Larsen Toubro और IndusInd Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली हुई जिससे ये स्टाक्स टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए.
किस सेक्टर ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखा जाए तो सिर्फ निफ्टी ऑटो और मेटल में ही तेजी दिख रही है. ऑटो 0.09 फीसदी और मेटल 0.14 फीसदी की बढ़त पर है. दूसरी ओर, पीएसयू सेक्टर 1.15 फीसदी टूट चुका है, जबकि बैंकिंग और फार्मा में भी 0.75 फीसदी की गिरावट दिख रही है. आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी 0.7 फीसदी और 0.4 फीसदी का नुकसान है.
एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
एशिया के कुछ बाजारों में आज गिरावट है तो कई बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज आज सुबह 0.67 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई 0.45 फीसदी की बढ़त पर है. ताइवान का बाजार भी 0.04 फीसदी उछाल पर है तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.29 फीसदी की बढ़त बना चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today