बजट से पहले धराशाई शेयर मार्केट
नई दिल्ली. केंद्रीय बजट 2023 और अमेरिकी फेड बैठक से पहले बाजार में शुक्रवार को भारी बिकवाली देखने को मिली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में भारी बिकवाली रही और सेंसेक्स -निफ्टी 3 महीने के निचले स्तर पर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 874.16 अंक यानी 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59,330.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 287.70 अंक यानी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 17,604.30 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में Tata Motors, Bajaj Auto, Dr Reddy’s Laboratories, ITC और Divis Laboratories निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Adani Enterprises, Adani Ports, SBI, ICICI Bank और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती जारी, पर पिछली तिमाही में ग्रोथ रेट 2.9%
अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर इस साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.9 फीसदी रही. यह वृद्धि दर तब हुई है जब ब्याज दर में वृद्धि से अर्थव्यवस्था पर दबाव है और मंदी को लेकर विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं. वाणिज्य विभाग के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश की जीडीपी वृद्धि दर 2.9 फीसदी रही. हालांकि यह पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.2 फीसदी के मुकाबले कम है.
अमेरिकी कंपनी डो 2,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी
केमिकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी डो लगभग 2,000 लोगों को नौकरी से निकाल रही है. यह संख्या दुनियाभर में कंपनी के कर्मचारियों का 5 फीसदी है. कंपनी ने खर्च में इस साल एक अरब डॉलर कटौती का लक्ष्य रखा है, यह कदम उसी का हिस्सा है. मिशिगन में मिडलैंड स्थित कंपनी में फिलहाल लगभग 37,800 लोग नौकरी करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market
PHOTOS: अखण्डवासिनी मंदिर में 111 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, नवरात्रि में होती है विशेष पूजा
चाय के कप पर जम गए हैं जिद्दी दाग? 5 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में चमक जाएगा टी सेट
'गुल्लक' से भी ज्यादा संघर्षों भरी रही अन्नू भैया की लाइफ, कॉल सेंटर में करना चाहते थे जॉब, बांटने लगे थे पर्चे