होम /न्यूज /व्यवसाय /Share Market Opening : बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू, सेंसेक्‍स 250 अंक टूटा, आज किन-शेयरों में हो रहा नुकसान?

Share Market Opening : बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू, सेंसेक्‍स 250 अंक टूटा, आज किन-शेयरों में हो रहा नुकसान?

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 17 अंक गिरकर बंद हुआ था.

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 17 अंक गिरकर बंद हुआ था.

Share Market Opening : शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दिख रही है. ग्‍लोबल मार्केट में हुए नुकसा ...अधिक पढ़ें

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर आज निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और वे बाजार खुलने के साथ ही मुनाफावसूली पर उतर आए. देखते ही देखते सेंसेक्‍स में 250 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट आ गई. आज कई स्‍टॉक के वेटेज में बदलाव हुआ है, जिससे इन शेयरों में तेजी भी दिख रही है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 282 अंकों के नुकसान के साथ 60,628 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 77 अंक टूटकर 18,046 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने से तमाम शेयर बाजार दबाव में हैं, जिसका असर घरेलू निवेशकों पर भी दिखा और उन्‍होंने बाजार खुलते ही मुनाफावसूली शुरू कर दी. सुबह 9.32 बजे सेंसेक्‍स 259 अंकों के नुकसान के साथ 60,651 पर ट्रेडिंग कर रहा था, जबकि निफ्टी 72 अंक टूटकर 18,051 पर टिका हुआ था.

ये भी पढ़ें – Multibagger IPO: 3 दिन में निवेशकों का पैसा हुआ डबल, ₹54 पर लिस्ट हुआ आईपीओ ₹107.10 पर हुआ बंद

कौन-से शेयर चढ़े और गिरे
आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही JSW Steel, Hindalco Industries, Maruti Suzuki, Eicher Motors और Tata Motors जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. दूसरी ओर, Dr Reddy’s Laboratories, Divis Labs, Cipla, Bharti Airtel और Sun Pharma जैसी कंपनियों के शेयरों में आज खरीदारी दिखी और ये स्‍टॉक टॉप गेनर बन गए.

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा गिरावट
आज के कारोबार में सिर्फ निफ्टी फार्मा को छोड़ दिया जाए तो सभी इंडेक्‍स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. फार्मा सेक्‍टर में आज मामूली उछाल दिख रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी आज 0.4 फीसदी गिरावट आई है. बाजार का वो‍लाटिलिटी इंडेक्‍स भी 1 फीसदी उछला है, जिसका मतलब है बाजार में अनिश्चितता का माहौल बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें – Gratuity : नौकरी छोड़ने के बाद कब तक निकाल सकते हैं ग्रेच्‍युटी का पैसा, क्‍या समय बीतने पर लैप्‍स हो जाता है फंड?

एशियाई बाजारों में गिरावट
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.40 फीसदी की गिरावट दिख रही है तो जापान का निक्‍केई 1.40 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग के बाजार में 1.01 फीसदी तो ताइवान के शेयर बाजार में 1.04 फीसदी की गिरावट है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी 1.28 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है.

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें