Share Market Today
नई दिल्ली. केंद्रीय बजट 2023 के एक दिन बाद शेयर बाजार में गुरुवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. उतार-चढाव के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 224.16 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 59,932.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 5.90 अंक यानी 0.00 फीसदी की गिरावट के साथ 17,610.40 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में ITC, Britannia Industries, IndusInd Bank, HUL और Infosys निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Adani Enterprises, Adani Ports, UPL, HDFC Life और Divis Labs निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
बजट डे पर निफ्टी लाल निशान में हुआ था बंद
पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 158.18 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ था. इसके उलट एनएसई के सूचकांक निफ्टी में 45.85 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. निफ्टी 17,616.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था.
नई टैक्स व्यवस्था को बनाया गया आकर्षक: CBDT चेयरमैन
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि रिटर्न भरने की नई इनकम टैक्स व्यवस्था को बजट 2023-24 में और भी आकर्षक बनाया गया है और टैक्स दर में की गई कटौती से इसका लाभ ज्यादातर टैक्सपेयर्स को मिल सकेगा. गुप्ता ने कहा कि नई टैक्स व्यवस्था में नए स्लैब और दरों की घोषणा करने के पीछे सरकार का उद्देश्य ‘‘टैक्सपेयर्स और संस्थाओं की टैक्स मुक्तता और रियायतों को धीरे-धीरे खत्म करने की लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करना है.’’
ये भी पढ़ें- लोगों ने IPO को लिया था ‘हल्के’ में, अब शेयर बरसा रहे पैसा, इस तरह मालामाल हुए निवेशक
ऑटो कंपनियों की थोक बिक्री ने जनवरी में पकड़ी रफ्तार
मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की थोक बिक्री में जनवरी में उछाल दर्ज किया गया है. सेमीकंडक्टर की उपलब्धता सुधरने और मांग बेहतर रहने से अधिकतर वाहन कंपनियों ने अच्छी बिक्री दर्ज की. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1,72,535 यूनिट रही. एक साल पहले जनवरी, 2022 में कंपनी ने कुल 1,54,379 वाहनों की बिक्री की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर
SKY की वापसी नामुमकिन! 3 और दिग्गज टी20-वनडे में नहीं कर सके एक जैसा प्रदर्शन, एक तो वर्ल्ड कप तक जीत चुका