होम /न्यूज /व्यवसाय /Share Market Today: सेंसेक्स 910 अंक भागा, वित्त मंत्री ने कहा- मार्केट पर बजट का दिख रहा पॉजिटिव असर

Share Market Today: सेंसेक्स 910 अंक भागा, वित्त मंत्री ने कहा- मार्केट पर बजट का दिख रहा पॉजिटिव असर

शेयर मार्केट में उछाल

शेयर मार्केट में उछाल

Today Share Market: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 909.64 अंक यानी 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60,841.88 के स्तर पर बंद हुआ. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टॉप गेनर: IndusInd Bank, Titan Company, SBI Life Insurance, SBI और Larsen and Toubro
टॉप लूजर: Adani Enterprises, Adani Ports, NTPC, Divis Labs और Hindalco Industries
गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 224 अंक उछला था

नई दिल्ली. शेयर बाजार में बाउंस बैक देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे. शुक्रवार के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी दिखी जबकि एनर्जी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 909.64 अंक यानी 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60,841.88 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 223.30 अंक यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 17,854.05 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार के कारोबार में IndusInd Bank, Titan Company, SBI Life Insurance, SBI और Larsen and Toubro निफ्टी के टॉप गेनर रहे. Adani Enterprises, Adani Ports, NTPC, Divis Labs और Hindalco Industries टॉप लूजर रहे.

ये भी पढ़ें- ‘गेमचेंजर साबित होगी पीएम विकास योजना…’ बजट पर PM मोदी से लगातार बात हुई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

2 फरवरी को उतार-चढ़ाव के बाद फ्लैट बंद हुआ था निफ्टी
पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 224.16 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 59,932.24 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 5.90 अंक यानी 0.00 फीसदी की गिरावट के साथ 17,610.40 के स्तर पर बंद हुआ था.

मार्केट पर बजट का दिख रहा पॉजिटिव असर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बजट के बाद नेटवर्क-18 से खास बाचतीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मार्केट पर बजट का पॉजिटिव असर दिख रहा है. नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि बाजार को लेकर रेगुलेटर्स का काम सराहनीय है. उन्होंने कहा कि गवर्नेंस को लेकर रेगुलेटर्स काफी सख्त है. बैंकिंग सिस्टम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारतीय बैंकिंग सिस्टम मजबूत स्थिति में है.

ये भी पढ़ें- मनरेगा के मजदूरों को भी मिलेगा PM आवास योजना का लाभ: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बैंक ऑफ बड़ौदा का दिसंबर तिमाही का मुनाफा बढ़कर 3,853 करोड़ रुपये पर
पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 75 फीसदी के उछाल के साथ 3,853 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. फंसे कर्ज की स्थिति में सुधार से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बैंक ऑफ बड़ौदा को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय भी रिपोर्टिंग तिमाही में 20,482 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें