नई दिल्ली. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जबरदस्त रौनक दिखाई दी. शेयर बाजार (Share Market) सुबह बढ़त से साथ खुले और इस माह के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. बीएसई पर सेंसेक्स (BSE Sensex) 578 अंकों की बढ़त के साथ 50,312.16 के ऊपरी स्तर पर ओपन हुआ. तो वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty)381 अंक चढ़कर 15,034 के आकंड़ा को छू लिया. बीएसई पर 30 इंडेक्स में से 29 हरे निशान के साथ ओपेन हुए हैं. मात्र एक इंडेक्स में गिरावट है. बता दें कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 789 अंक यानी 1.61% चढ़कर 49,733 स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE Nifty भी 217 अंक यानी 1.49% बढ़त के साथ 14,871 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 49,801.48 के ऊपरी स्तर पर भी पहुंचा था. कल बजाज फाइनेंस के शेयर में 8% से ज्यादा उछाल रहा था. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए थे.
इन शेयरों में है तेजी
आज NSE पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल है. इसके बाद TATA STEEL, AXIS BANK, HINDALCO और बजाज फिनसर्व के शेयर में उछाल है. वहीं, आज टाटा कंज्यूमर, विप्रो, सिप्ला और सनफार्मा के शेयर में गिरावट है. सुबह बाजार खुलते समय BSE पर कुल 2,081 कंपनियां ट्रेड कर रही है. इनमें 1,504 में बढ़त तो 505 गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. आज मार्केट कैप 2,10,76,348.74 करोड़ रुपये हो गया है.
आइए जानते हैं ग्लोबल मार्केट का हाल?
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों और उसके मासिक बांड-खरीद कार्यक्रम को स्थिर रखने के बाद बुधवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट रही. डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.48% गिरकर 33,820.38 अंक पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 0.08% घटकर 4,183.18 पर बंद हुआ.नैस्डैक कंपोजिट 0.28% गिरकर 14,051.03 पर रहा. SGX निफ्टी पर रुझान भारत में व्यापक सूचकांक के लिए 115 अंकों या 0.77 प्रतिशत के साथ सकारात्मक शुरुआत का संकेत देते हैं. निफ्टी वायदा भारतीय समयनुसार 7:20 पर सिंगापुर के एक्सचेंज में 14,960 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Share market, Stock market today
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 09:37 IST