नई दिल्ली. शेयर बाजार में 7 दिनों की गिरावट के बाद बाउंसबैक देखने को मिला है. शानदार बढ़त के साथ मार्च सीरीज का आगाज हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,328.61 अंक यानी 2.44 फीसदी तेजी के साथ 55,858.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 410.40 अंक यानी 2.53 फीसदी उछाल के साथ 16,658.40 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार के कारोबार में Britannia Industries, Nestle India और HUL निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे. वहीं Coal India, Tata Motors, Tata Steel, Adani Ports और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे.
एक कारोबारी दिन पहले लाल निशान में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2702.15 अंक यानी 4.72 फीसदी टूटकर 54,529.91 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 815.30 अंक यानी 4.78 फीसदी गिरकर 16247.95 के स्तर पर बंद हुआ था.
NSE Scam: सीबीआई ने आनंद सुब्रमण्यन को किया गिरफ्तार
सीबीआई (CBI) ने 25 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी आनंद सुब्रमण्यन (Anand Subramanian) को गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी ने कुछ हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडर्स को एक्सचेंज के नेटवर्क सर्वर्स तक कथित अनुचित पहुंच देने के मामले की जांच में आगे बढ़ने के साथ यह कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- नौकरी की है टेंशन तो शुरू करें अपना Business, हर महीने होगी ₹5-10 लाख की कमाई, जानें कैसे
10 मार्च से बैंकॉक की फ्लाइट्स शुरू करेगी स्पाइसजेट
स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह 10 मार्च और 17 मार्च को भारत और बैंकॉक के बीच 6 फ्लाइट्स शुरू करेगी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘एयरलाइन दिल्ली, मुंबई और कोलकाता को थाईलैंड की राजधानी से जोड़ने वाली डेली डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करेगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nifty, Sensex, Share market, Stock market