नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार एक बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला लेकिन कारोबारी दिन के साथ यूक्रेन-रूस बातचीत की खबरों के बीच बाजार में रौनक देखने को मिली. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 388.76 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 56,247.28 के स्तरके स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 16,793.90 के स्तर पर बंद हुआ.
एक कारोबारी दिन पहले लाल निशान में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,328.61 अंक यानी 2.44 फीसदी तेजी के साथ 55,858.52 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 410.40 अंक यानी 2.53 फीसदी उछाल के साथ 16,658.40 के स्तर पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond: सरकार आज से बेचेगी सस्ता सोना, जानें कितनी रहेगी 1 ग्राम की कीमत
माधवी पुरी बुच SEBI की नई चेयरपर्सन नियुक्त
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने CNBC-TV18 से इस बात की पुष्टि की है कि माधवी पुरी बुच को देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के अगले चेयरपर्सन के तौर पर नामित किया गया है. ये मार्केट रेगुलेटर सेबी की सर्वोच्च कमान संभाली वाली पहली महिला होगी. वर्तमान सेबी प्रमुख अजय त्यागी का कार्यकाल 28 फरवरी को पूरा होगा.
ये भी पढ़ें- LPG Gas Cylinder Price: कल से रसोई में लगेगी ‘आग’, महंगा हो जाएगा गैस सिलेंडर?
रेगुलर कमर्शियल इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट पर रोक जारी रहेगी
बता दें कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने रेगुलर कमर्शियल इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर अगले आदेश तक रोक बरकरार रखा है. हालांकि इस दौरान एयर बबल स्कीम के तहत फ्लाइट्स का आना जाना होता रहेगा. अभी तक यह पाबंदी 28 फरवरी तक थी. इसे अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nifty, Sensex, Share market