नई दिल्ली. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 76.71 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 57200.23 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 5.50 अंक यानी 0.03 फीसदी गिरकर 17104.70 के स्तर पर बंद हुआ.
गुरुवार को 57,276 पर बंद हुआ था सेंसेक्स
इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 581.21 अंक यानी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 57,276.94 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 167.80 अंक यानी 0.97 फीसदी गिरकर 17,110.20 के स्तर पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें- SEBI ने म्यूचुअल फंड नियमों को किया मजबूत, अब यूनिटहोल्डर्स की मंजूरी के बाद ही बंद की जा सकेगी कोई स्कीम
डॉ रेड्डीज का तीसरी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 707 करोड़ रुपये हुआ
गौरतलब है कि दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 706.5 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी को वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 19.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5,319.7 करोड़ रुपये रही, जो वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 4,929.6 करोड़ रुपये थी.
Manyavar IPO: मान्यवर की पैरेंट कंपनी Vedant Fashions का प्राइस बैंड तय
बता दें कि एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन लिमिटेड (Vedant Fashions Ltd) ने 3,149 करोड़ रुपये के अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 824-866 प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 4 फरवरी को खुलेगा और निवेशक इसमें 8 फरवरी तक पैसे लगा सकेंगे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 फरवरी को होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Budget Expectations : हर तीसरे भारतीय की मांग, कोविड-19 इलाज के खर्च पर टैक्स छूट का ‘मरहम’ लगाए सरकार
LIC IPO पर सस्पेंस खत्म, सरकार ने बताया – कब आएगा एलआईसी का पब्लिक ऑफर
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के मेगा आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है. सरकार ने साफ किया कि एलआईसी को मार्च अंत में शेयर बाजार में लिस्ट कराएगी. एलआईसी के आईपीओ को लेकर ड्राफ्ट पेपर्स अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्दी ही इसे मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास जमा कराया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nifty, Sensex, Share market
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!
श्रीनगर हाइवे पर धंसी सुरंग के मलबे से चौथा शव मिला, बाकी जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद जारी