नई दिल्ली. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई. लेकिन यह शुरुआती तेजी टिकती नजर नहीं आई और अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 366.22 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55,102.68 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 107.90 अंक यानी 0.65 फीसदी टूटकर 16,498.05 के स्तर पर बंद हुआ.
गुरुवार के कारोबार में ऑटो, बैकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट देखने को मिली.य वहीं मेटल, पावर, आईटी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही.
एक कारोबारी दिन पहले लाल निशान में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 778.38 अंक यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 55,468.90 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 187.95 अंक यानी 1.12 फीसदी टूटकर 16,605.95 के स्तर पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें- War Effect : सरकार टाल सकती है LIC का IPO, जानें इस हफ्ते क्या हो सकता है फैसला?
रेलवे ने बनाया माल ढुलाई का रिकॉर्ड, FY22 में फरवरी तक 112.65 मिलियन टन की हुई ढुलाई
गौरतलब है कि रेलवे की माल ढुलाई में चालू वित्त वर्ष में फरवरी महीने तक साल भर पहले की तुलना में रिकॉर्ड 17.6 करोड़ टन की वृद्धि दर्ज की गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में 28 फरवरी तक रेलवे ने कुल 127.8 करोड़ टन माल की ढुलाई की है. रेलवे ने इस वित्त वर्ष के अंत तक 140 करोड़ टन की ढुलाई का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- Provident Fund निकासी पर कैसे होगी TDS कटौती, कब देना होगा टैक्स और कब मिलेगी छूट
Audi खरीदने वाले ग्राहकों को झटका, कंपनी ने 3 फीसदी दाम बढ़ाने का किया ऐलान
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) एक अप्रैल से भारत में अपने वाहनों की कीमतों में तीन फीसदी तक वृद्धि करेगी. ऑडी ने भारत में अपनी सभी मॉडल रेंज की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि बढ़ती लागत के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nifty, Sensex, Share market