नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बीते दिन की सुस्ती जारी रही और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले. सेंसेक्स 722 अंक टूटकर 54,380 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 205 अंक फिसलकर 16,293 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. रूस-यूक्रेन संकट का बाजार पर दबाव जारी है. बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ है. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 768.87 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 54,333.81 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 252.60 अंक यानी 1.53 फीसदी टूटकर 16,245.40 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार के कारोबार में Titan Company, Maruti Suzuki, Asian Paints, Hero MotoCorp और Tata Motors निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Dr Reddy’s Laboratories, ITC, Tech Mahindra, Sun Pharma और UltraTech Cement टॉप गेनर रहे.
ये भी पढ़ें- अब Retirement की नो टेंशन, Lic की इस योजना में एक बार पैसे जमाकर जिंदगीभर मिलेगी मोटी Pension
इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.22 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55,102.68 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 107.90 अंक यानी 0.65 फीसदी टूटकर 16,498.05 के स्तर पर बंद हुआ था.
NSE ने एमडी-सीईओ पद के लिए मांगे आवेदन
गौरतलब है कि एनएसई ने मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद के लिए आईपीओ लाने का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स से 25 मार्च से पहले आवेदन मांगे हैं. जून में मौजूदा एमडी और सीईओ विक्रम लिमये का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. चित्रा रामकृष्ण की विदाई के बाद लिमये को जुलाई, 2017 में नियुक्त किया गया था.
जेट एयरवेज में CEO बने संजीव कपूर
जेट एयरवेज (Jet Airways) के नए प्रमोटर जालान कलरॉक कंसोर्टियम (Jalan Kalrock Consortium) ने संजीव कपूर को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा की. कुछ दिन पहले, कंपनी ने श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ विपुल गुणतिलक को सीएफओ नियुक्त किया था.
ये भी पढ़ें- होम लोन पर ऐसे घटाएं EMI का बोझ, 5000 रुपये तक हो सकती है कम, समझें पूरा कैलकुलेशन
फरवरी में 8 फीसदी गिरी पैसेंजर व्हीकल की बिक्री
वाहन डीलरों के संगठन फाडा (FADA) ने शुक्रवार को कहा कि चिप की कमी के कारण कंपनियों को प्रोडक्शन संबंधी नुकसान लगातार उठाना पड़ रहा है जिससे फरवरी में घरेलू पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट आई है. पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले महीने 7.84 फीसदी गिरकर 2,38,096 यूनिट्स पर आ गई जो फरवरी 2021 में 2,58,337 यूनिट्स थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nifty, Sensex, Share market