मुंबई . मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. सेसेंक्स 124.86 अंक यानी0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 61,433.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 26.95 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढत के साथ 18,335.05 के स्तर पर नजर आ रहा है.
एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. जापान और ऑस्ट्रेलिया के फ्यूचर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे. इस बीच ब्रेंट का भाव 86 डॉलर के ऊपर बरकरार है. वहीं US: 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 1.81% पर है.
इन कंपनियों के आज Results
आज यानी 18 जनवरी को Bajaj Finance, ICICI Prudential Life Insurance Company, L&T Technology Services, ICICI Securities, Tata Elxsi, Anup Engineering, DCM Shriram, Den Networks, EKI Energy Services, Just Dial, Jyoti Structures, Network18 Media & Investments, Newgen Software Technologies, Ramkrishna Forgings, Shree Ganesh Remedies, Shakti Pumps (India), Star Housing Finance, Trident और TV18 Broadcast अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.
सोमवार को बाजार
17 जनवरी को भारतीय बाजार लगातार दूसरे दिन दायरे में कारोबार करता नजर आया लेकिन ऑटो,पावर और रियल्टी स्टॉक्स में आई खरीदारी के दम पर 18300 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. हालांकि बैंकिंग और फार्मा शेयरों ने दबाव बनाए रखते हुए बाजार की बढ़त को सीमित रखा. आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही. स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. वहीं ऑटो इंडेक्स 2 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. आज के कारोबार में सीमेंट, फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी रही.
सेटलमेंट एप्लिकेशन जमा करने की घटाई समयसीमा
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने सेटलमेंट एप्लिकेशन दाखिल करने की समयसीमा को 180 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है. SEBI ने यह कदम सिस्टम को अधिक कुशल बनाने के इरादे से उठाया है. बता दें कि अभी ‘कारण बताओ नोटिस’ मिलने की तारीख से 60 दिन के भीतर सेटलमेंट या रिजॉल्यूशन एप्लिकेशन जमा करना होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Market Live, Share market, Stock market today, Stock return, Stock tips