निफ्टी 17807.65 के लेवल पर क्लोज हुआ.
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजारों में आज बुधवार को भी मुनाफावसूली हावी रही. विकली एक्सपाइरी के एक दिन पहले बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 566.09 अंक गिरकर 59610.41 के स्तर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 149.75 अंक की गिरावट देखी गई. निफ्टी 17807.65 के लेवल पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार में बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं पावर, मेटल, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही. आज मिडकैप, स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.38 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में आईआरसीटीसी के शेयर भी लगभग 3 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें- Ruchi Soya FPO: शेयरों की अलॉटमेंट आज, ट्रेडिंग परसों से संभव, जानिए कैसे चेक करें स्टेटस
Ruchi Soya Share Price
बुधवार 6 अप्रैल को जब कारोबार शुरू हुआ तो रुचि सोया (Ruchi Soya) के शेयरों में जबरदस्त भगदड़ मच गई. निवेशक इसके शेयरों में बिकवाली कर रहे थे जिसकी वजह से शुरुआती कारोबार में Ruchi Soya के शेयर 19% तक गिर गए थे. इससे एक दिन पहले खबर आई थी कि कंपनी के बोर्ड ने FPO के बाद फिर शेयर बेचकर फंड जुटाने का फैसला किया है. अंत में इसके शेयर एनएसई में 13.75 फीसदी गिरकर 755.25 रुपए पर बंद हुए.
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मंगलवार को कहा कि इक्विटी शेयरों और कन्वर्टिबल सिक्योरिटी के पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन करने वाले इंडीविजुअल निवेशक अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए 5 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं. यानी इंडीविजुअल निवेशक अब UPI के जरिए इक्विटी शेयरों और कन्वर्टिबल सिक्योरिटी के पब्लिक इश्यू में 5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.
यह भी पूछे – एचडीएफसी बैंक-HDFC विलय के बाद Mutual Funds निवेशकों पर पड़ेगा असर! जानें यहां
आज सर्राफा बाजार में सोने के भाव में फिर मामूली तेजी नजर आई. वहीं, चांदी के दाम में 643 रुपये की गिरावट आई. ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51,400 रुपये के ऊपर चल रहा है. कल सोने का भाव 51,451 रुपये पर बंद हुआ और आज ये 51457 रुपये पर खुला.24 कैरेट सोने का भाव 51,457 रुपये पर खुला. कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,457 रुपये पर खुला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Market, Share market, Stock Markets