इस शेयर ने सिर्फ दो दशक में सैकड़ों गुना रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. शेयर मार्केट में ऐसी बहुत कम ही कंपनियां होती है जो महज कुछ हजार के निवेश से अपने निवेशकों को करोड़पति बना देती है. पिछले 2 दशकों में ऐसी कुछ कंपनियां आई जिसने अपने निवेशकों को महज कुछ हजार या लाख के निवेश से करोड़पति बना दिया है. इनमें से कुछ बैंकिंग शेयर भी शामिल हैं. निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी(HDFC) इन्हीं कुछ कंपनियों में शामिल है.
HDFC ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और 1 लाख रुपये से कम के भी निवेश पर भी इन्वेस्टरों को करोड़पति बना दिया है. HDFC ने 23 साल में अपने निवेशकों के पैसों को करीब 259 गुना बढ़ा कर उन्हें मालामाल कर दिया. आपको बता दें कि एचडीएफसी के शेयर NSE पर कल यानी 26 सितंबर को 1,429.80 रुपये के भाव पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें – Bank Holidays: अगले महीने 21 दिन बंद रहेंगे बैंक! जरूरी काम है तो इसी महीने निपटा लें
1725 रुपये के साथ अपने 52 वीक के हाई पर
बता दें कि कंपनी के शेयर 1725 रुपये के साथ अपने 52 वीक के हाई पर है. वहीं पिछले साल यह शेयर 18 अक्टूबर को अपने 52 वीक के हाई लेवल को छू पाया था. एचडीएफसी के शेयर 1 जनवरी 1999 को 5.52 रुपये के भाव पर थे जो 23 साल में 25802 फीसदी उछाल के साथ आज 1429.80 रुपये पर पहुंच गए हैं.
23 साल में 40 हजार बने 1 करोड़ रुपये
इसका मतलब अगर किसी निवेशक ने 23 साल पहले इसमें 40 हजार रुपये का निवेश किया होता तो आज वह 1.03 करोड़ रुपये बन जाते. इस बैंक ने अपने निवेशकों को 25802 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.
वहीं हम कंपनी के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो इस साल ये स्टॉक 5.91 फीसदी टूटा है. लेकिन इंस्टीट्यूशनल ब्रोकरेज और इन्वेस्टमेंट ग्रुप CLSA ने इसमें निवेश की सलाह दी है. बता दें कि CLSA ने एचडीएफसी के शेयर में 2025 रुपये के टारगेट प्राइस साथ स्टॉक को Buy रेटिंग दी है. CLSA की रिपोर्ट में बैंक का हवाला दिया गया है. मैनेजमेंट ने इसमें मजबूत रिटेल गति जारी रहने की उम्मीद जताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Hdfc bank, Money Making Tips, Multibagger stock, Share market