अरविंद मशहूर यूट्यूबर हैं.
Shark Tank India 2 : शार्क टैंक इंडिया में आए कई युवा उद्यमियों को भारी-भरकम फंडिंग और पॉपुलेरिटी दोनों हासिल हुईं, लेकिन इस शो में एक उद्यमी ऐसा भी रहा, जिसके साथ बड़ा ही अजीब मामला हुआ. पहले उसने अपना एटीट्यूड दिखाया, तो बाद में उसे शार्क्स (Sharks) का एटीट्यूड झेलना बड़ा. उसे अंत में फंडिंग के तौर पर एक रुपया भी नहीं मिला. खास बात ये है कि फंडिंग मांगने के लिए पहुंचे शख्स की YouTube पर डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और कहा जाता है कि वे यूट्यूब से खूब पैसा कमाते हैं.
बात बेंगलुरु के यूट्यूबर अरविंद अरोड़ा की हो रही है. अपने बिजनेस से मोटा पैसा कमाने वाले अरविंद की ओवरस्मार्टनेस (Over Smartness) शार्क्स को पसंद नहीं आई. शो में अरविंद ने अपने लर्निंग ऐप के लिए फंडिंग में बस 1 रुपया शगुन के रूप में मांगा. जब जजों ने उन्हें मजाक न करने को कहा तो उन्होंने अपने वेंचर की वैल्यू से दोगुनी फंडिंग मांग कर ली. इस वजह से उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
अरविंद A2 Motivation के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसके तकरीबन डेढ़ करोड़ के आस-पास यूजर्स हैं. उनका दावा है कि वो इस चैनल से महीने के 12-15 लाख रुपये कमाते हैं. उन्होंने अब Conker नाम से ऐप बनाया है. ऐप के अभी तक 9 लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं. यह ऐप स्किल बेस्ड कोर्स कराता है. इसके साथ कई और कोर्स भी ऑफर करता है. इनमें रील बनाने या यूट्यूब पर धान्सू वीडियो बनाना सिखाने वाले कोर्स भी शामिल है. ये सारी सेवाएं मुफ्त उपलब्ध नहीं है. इसके पैसे लिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- साइबर ठगों का नया पैंतरा! आईफोन चुराकर खाते में की सेंधमारी, उड़ा दिए 8 लाख रुपये
पसंद आया आइडिया
शार्क्स टैंक जजों को अरविंद के ऐप का आइडिया और उसको बनाने का कारण खूब पसंद आया. जब जजेस ने उन्हें ऐप के बारे में बताने को कहा तो वे बातें घुमाने लगे. एक सिमिलियर ऐप के बारे में बात की गई तो उस ऐप के बारे में अरविंद कुछ नहीं जानते थे. शार्क्स ने अरविंद से उनकी फंडिंग डिमांड के बारे में पूछा. उनका जवाब सुनकर सभी शार्क्स हैरान रह गए. अरविंद ने कहा कि उन्हें उनसे शगुन में केवल एक रुपये के सिवाए कुछ नहीं चाहिए.
मिलीं सिर्फ शुभकामनाएं
इससे अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, पीयूष बंसल, नमिता थापर और अमन गुप्ता चिढ़ गए. अरविंद का ये दांव एकदम उल्टा पड़ गया. उनकी बात खत्म होती उसके पहले पीयूष ने साफ-साफ बोल दिया कि वो बाहर हैं क्योंकि आप बात को घुमा रहे. जब शार्क ने एक बार फिर से पूछा तो अरविंद ने इंवेस्टमेंट के बदले उनकी कंपनी के वास्तविक कीमत की दोगुनी हिस्सेदारी ऑफर कर दी. जज अरविंद की पिच से प्रभावित नहीं हुए और शार्क टैंक से उनको सिर्फ शुभकामनाएं ही मिल सकीं.
.
Tags: Boat, Business news in hindi, Tv show
जब The Great Khali ने भारतीय रेसलर को पिटने से बचाया, चैंपियनशिप जीतने में की मदद, देश का सिर किया था ऊंचा
भारत का सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है? जमकर लगते हैं चौके-छक्के, बन चुके हैं 5 अनोखे रिकॉर्ड
PHOTOS: भोपाल के इस ढाबे पर लगती थीं शराब की अवैध महफिलें, बुलडोजर ने कर दिया तहस-नहस, 42 लोगों पर FIR