शार्क पीयूष बसंल ने एक युवा उद्यमी को ओपन ऑफर देकर ब्लैंक चेक थमा दिया. (फोटो साभारः Instagram @sonytv)
मुंबई. बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया 2 (Shark Tank India Season 2) में आने वाले युवा उद्यमी अपने बिजनेस आइडिया से जजों के साथ-साथ दर्शकों को भी हैरान कर रहे हैं. इस सीजन में कई युवा नए-नए इनोवेशन लेकर आए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन देश के कई दिग्गज ब्रांड्स ने यंग एंटरप्रेन्योर को जबरदस्त ऑफर दिए हैं. शो के एक एपिसोड में आए प्रतिभागी के बिजनेस आइडिया से लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल इतने खुश हुए कि उसे ओपन ऑफर दे दिया.
लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ने युवा उद्यमी से कहा, ‘तुम 50 लाख रुपये के लिए आए थे आपको 1 करोड़ चाहिए या 2 करोड़ चाहिए, आप वो अपनी वैल्यूएशन पर ले लो. इतना ही नहीं पीयूष बंसल ने इस पिचर को ब्लैंक चेक ऑफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- 85 साल के नानाजी के सिर पर दोबारा आए बाल, हेयर ऑइल का है सब कमाल! शार्क भी हुए हैरान
1% इक्विटी के लिए मांगे 1 करोड़
शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 में आए युवा उद्यमी कपिल ने बताया कि कैसे वह अपनी इलेक्ट्रिक कार के साथ एक बड़ा बदलाव लाने का लक्ष्य रखते हैं, शो में कपिल ने अपने वाहन को रोज़मर्रा की कार के तौर पर पेश किया और इससे जिंदगी को और आसान बनाने का दावा किया. अपनी कंपनी में 1% इक्विटी के बदले में कपिल ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी.
First time ever on Shark Tank India! A business gets open offers from the Sharks? #SharkTankIndia season 2 streaming now on Sony LIV, also available on Sony Entertainment Television. pic.twitter.com/oLSSaT3ZoH
— Shark Tank India (@sharktankindia) January 26, 2023
खास बात है कि किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक कार के विपरीत, कपिल पटेल की कार को बिना अंदर बैठे मोबाइल ऐप से चलाया जा सकता था. जब अमन गुप्ता ने उनसे पूछा कि क्या उनका प्रोडक्ट सीएनजी से चलने वाली कार से सस्ता है, तो कल्पित ने कहा, “हां सर 8 आने में चलेगा.”
किसका ऑफर किया मंजूर?
शार्क्स ने कपिल की तारीफ की और उनके ऑफर लॉन्च किए. जहां नमिता ने 5% इक्विटी के लिए 70 लाख रुपये की पेशकश की, वहीं विनीता और अमन ने एक ज्वाइंट प्रपोजल दिया, इसमें उन्होंने 2.95% इक्विटी के लिए 70 लाख रुपये ऑफर किए. दूसरी ओर अनुपम मित्तल ने 1% इक्विटी के लिए 60 लाख रुपये की पेशकश की. हालांकि, उन्होंने किसका प्रपोजल को मंजूर किया यह फिलहाल एपिसोड प्रसारित होने पर पता चलेगा.
इस सीजन में निवेशक की सीट पर बैठे उद्यमियों में नमिता थापर (एमक्योर), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट), विनीता सिंह (शुगर), अमन गुप्ता (बीओएटी), अनुपम मित्तल (शादी.कॉम) और अमित जैन (कारदेखो) शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Business opportunities, How to do business, New Business Idea