होम /न्यूज /व्यवसाय /अशनीर ग्रोवर को DigiYatra ऐप में हुई दिक्कत, यूजर्स को दी ये सलाह, यूजर ने भी दिया गजब रिप्लाई

अशनीर ग्रोवर को DigiYatra ऐप में हुई दिक्कत, यूजर्स को दी ये सलाह, यूजर ने भी दिया गजब रिप्लाई

अशनीर ग्रोवर

अशनीर ग्रोवर

शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर ने DigiYatra ऐप से जुड़ा अपडेट शेयर किया है. जो लोग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर ने DigiYatra ऐप से जुड़ा अपडेट शेयर किया है. जो लोग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें इसे अपडेट करने के लिए नोटिफिकेशन प्राप्त हुए हैं. लेकिन ग्रोवर के मुताबिक नए अपडेट के बाद ऐप काम नहीं कर रहा है. एयरपोर्ट पर इस असुविधा से बचने के लिए अशनीर ग्रोवर ने यूजर्स को ट्वीट किया है. अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट किया, “हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी बोर्डिंग को फिर से इंस्टॉल करें, फिर से रजिस्टर्ड करें और फिर से अपना बोर्डिंग अपलोड करें.

अशनीर ग्रोवर ने दावा किया है कि DigiYatra का ऐप नए अपडेट के बाद काम नहीं कर रहा है. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इसे फिर से इंस्टॉल करके रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर बोर्डिंग पास अपलोड करना होगा. अशनीर ग्रोवर ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके मंत्रालय को टैग करते हुए इसे लेकर एक ट्वीट किया है.

ग्रोवर के ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल वही जो कुछ देर पहले मैंने झेला. वहीं एक यूजर बोला, इस जानकारी के लिए शुक्रिया, यह टिप उनके काम आई है.


जानिए क्या किया अशनीर ने ट्वीट
अशनीर ने ट्वीट में कहा, हे डिजीयात्रा यूजर्स! नए अपडेट के बाद ऐप काम नहीं करेगा. (आप अपलोड किए गए बोर्डिंग पास को शेयर नहीं कर पाएंगे). हवाईअड्डे पर जाने से पहले इसे फिर से इंस्टॉल करें, रजिस्ट्रेशन करें और फिर अपना बोर्डिंग अपलोड करें. अपने आप को अंतिम समय की असुविधा से बचाएं,” ग्रोवर ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट किया.


एक यूजर स्लोक (@slokarth) ने लिखा, धन्यवाद, अशनीर ग्रोवर! आइडेंटिटी को फिर से इंस्टॉल करने और वेरिफाई करने के बाद यह काम कर रहा है. एक अन्य यूजर ने कहा, मैंने भी कुछ समय पहले इस समय समस्या का सामना किया था. मैं हैरान हूं कि क्यों हर सरकारी ऐप एक समय के बाद दिक्कत देने लगता है.

Digi Yatra App में खुद को इस तरह करें रजिस्टर-
इस ऐप को आप अपने एंड्रॉयड या एप्पल आईफोन में डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें.
इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
ऐप पर अपना एड्रेस प्रूफ जमा करने के लिए डिजिलॉकर से आधार को जमा करें.
इसके बाद आपको सेल्फी लेकर इसे ऐप में जमा करना होगा.
इसके बाद अपने यात्री डिटेल्स डालकर अपने बोर्डिंग पास को अपडेट कर दें.
आखिर में Digi Yatra ID इस एयरपोर्ट के साथ शेयर कर दें.

Tags: Business news in hindi, Flight fare, Flight service, Twitter, Whale shark

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें