होम /न्यूज /व्यवसाय /Shark Tank India: शार्क Aman Gupta ने बताया फेमस होने का नुकसान, नहीं कर पाते हैं ये काम

Shark Tank India: शार्क Aman Gupta ने बताया फेमस होने का नुकसान, नहीं कर पाते हैं ये काम

Aman Gupta के घर की कीमत 8-10 करोड़ रुपये है. (news18)

Aman Gupta के घर की कीमत 8-10 करोड़ रुपये है. (news18)

Shark Tank India: boAt के संस्थापक अमन गुप्ता कहते हैं कि मशहूर होने का उनके साथ एक नुकसान हुआ है. उन्होंने ये बात टीवी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अमन गुप्ता दक्षिण दिल्ली में रहते हैं.
उनकी नेटवर्थ करीब 700 करोड़ रुपये है.
अमन गुप्ता की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.

नई दिल्ली. शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India 2) का दूसरा सीजन चल रहा है. इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. शार्क टैंक ने इसके जजों को भारत के घर-घर तक पहुंचा दिया है. बच्चे परीक्षाओं में शार्क टैंक से जुड़े उदाहरण लिखकर आ रहे हैं. कई लोग उन्हें रास्ते में कहीं भी मिलने पर आइडिया पिच करने लग रहे हैं. अच्छे कामों के लिए मशहूर होना किसे पंसद नहीं है. बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जो सोचते होंगे कि उन्हें कोई फैन नहीं चाहिए. जब कोई लाखों-करोड़ों लोगों की प्रेरणा का कारण बनता है तो जाहिर तौर पर जनता से उसे खूब प्यार भी मिलता है. हालांकि, शार्क टैंक के जज अमन गुप्ता (Aman Gupta) इसका एक घाटा भी बताते हैं.

हेडफोन निर्माता boAt के सह-संस्थापक अमन कहते हैं, “मुझे डिस्काउंट लेना बहुत पसंद है. अब अगर कहीं जाते हैं तो लोग कहते हैं, आप शार्क हो, आप डबल पैसे दीजिए. कोई डिस्काउंट नहीं देता है.” अमन ने यह बात एक टेलीविजन प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो’ में कही. उनके इस पर जवाब पर एक अन्य शार्क अनुपम मित्तल कहते हैं, “हमने तो सुना था सेलेब्रिटीज को चीजें मुफ्त में मिलती हैं.”

ये भी पढ़ें- छात्र ने परीक्षा में लिख दिया ऐसा जवाब, नहीं रोक पाएंगे हंसी, Aman Gupta ने कर दी बड़े बदलाव की मांग

लग्जरी लाइफ जीते हैं अमन
अमन गुप्ता दिल्ली में अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहते हैं. GQ पर मौजूद जानकारी के अनुसार, उनका घर दक्षिण दिल्ली में है जिसकी कीमत करीब 8-10 करोड़ रुपये है. अमन गुप्ता के अन्य शार्क्स की ही तरह महंगी गाड़ियों का भी काफिला है. उनके पास एक BMW X1 है जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है. इसके अलावा वह एक BMW 7 Series के भी मालिक हैं जिसकी कीमत करीब 1.70 करोड़ रुपये है. अमन गुप्ता की नेटवर्थ करीब 700 करोड़ रुपये है. उन्होंने बोट की संस्थापना के अलावा 30 अन्य स्टार्टअप्स में भी पैसा लगाया है और उन्हें बढ़ने में मदद की है.

कौन हैं शार्क टैंक के अन्य जज
अमन गुप्ता के अलावा शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में शादी डॉट के अनुपम मित्तल, लैंसकार्ट के पियूष बंसल, एमक्योर फार्मा की नमिता थापर, सुगर कॉस्मेटिक की विनीता सिंह और सीजन की नई एंट्री Cardekho.com के अमित जैन जज के तौर पर शामिल हैं. इनमें से सबसे अधिक नेटवर्थ ( रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 2700 करोड़ रुपये) अमित जैन की ही है.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, The Kapil Sharma Show, Tv show

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें