होम /न्यूज /व्यवसाय /Shark Tank : कर्ज सस्‍ता या इक्विटी, क्‍यों इस मसले पर भिड़े दो 'शार्क', आखिर में क्‍या हुआ फैसला-किसने मानी हार

Shark Tank : कर्ज सस्‍ता या इक्विटी, क्‍यों इस मसले पर भिड़े दो 'शार्क', आखिर में क्‍या हुआ फैसला-किसने मानी हार

नमिता और अनुपम के बीच पहले भी शो में बहस हो चुकी है.

नमिता और अनुपम के बीच पहले भी शो में बहस हो चुकी है.

Shark Tank India-नमिता थापर ने कहा कि कर्ज इक्विटी के मुकाबले सस्‍ता पड़ता है. अनुपम मित्‍तल ने इसका विरोध किया. बस इसी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ज्‍वैलरी ब्रांड के लिए फंडिंग लेने पहुंचे दंपत्ति के संघर्ष को सभी शार्क्‍स ने सराहा.
नमिता थापर विनिता सिंह के साथ मिलकर फंडिंग को हुई तैयार.
अनुपम भी थे पैसा देने को तैयार, फिर शुरू हुई दोनों के बीच बहस.

नई दिल्‍ली. शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) में शार्क्‍स के बीच एक बार फिर जमकर गर्मागर्मी हुई. कर्ज और इक्विटी को लेकर शार्क टैंक के जज नमिता थापर (Namita Thapar) और अनुपम मित्‍तल (Anupam Mittal) आपस में भिड़ गए. नमिता के कर्ज को इक्विटी के मुकाबले सस्‍ता बताने पर अनुपम उखड़ गए और इक्विटी को सही बताया. इसी को लेकर दोनों में काफी देर तर्क-वितर्क हुआ. हालांकि, आखिर में को नमिता की बात में ही दम नजर आया और उन्‍होंने डील नमिता और विनिता सिंह के साथ ही की.

चिनू काला और अमित काला अपने ज्‍वैलरी ब्रांड के लिए फंडिंग हासिल करने को शार्क टैंक में आए थे. दोनों पति-पत्‍नी के संघर्ष की कहानी से शार्क्‍स काफी प्रभावित हुए. चिनू और अमित 1 फीसदी इक्विटी पर 1 करोड़ और 12 फीसदी वार्षिक ब्‍याज पर 50 लाख रुपये हासिल करने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें-  YouTube पर सुपरहिट लेकिन शार्क टैंक में फ्लॉप, फंडिंग में मांगा 1 रुपया शगुन, चिढ़ गए शार्क्‍स, नहीं दिया धेला

संघर्ष से खड़ा किया कारोबार
चिनू ने बताया कि उनके पिता ने उन्‍हें केवल 13 साल की उम्र में ही घर से जाने को कह दिया था. चिनू ने अपने करियर की शुरुआत डोर टू डोर सेल्‍स से की. वह ब्‍यूटी पिजेंट में पहुंची और फिर अपने पति अमित के साथ ज्‍वैलरी ब्रांड की शुरुआत की. उनकी कंपनी का बुटस्‍ट्रेप मॉडल शार्क्‍स को काफी पसंद आया.

शार्क्‍स नमिता चिनू से बहुत प्रभावित हुईं. उन्‍होंने तारीफ करते हुए कहा, “हमने उस्‍तादों से सीखा और आपने हालातों से.” चिनू और अमित ने 0.5 फीसदी इक्विटी पर 1.5 करोड़ रुपये की मांग की. अमन और वनिता को उनके ज्‍वैलरी ब्रांड में काफी संभावनाएं नजर आईं.

ये भी पढ़ें-  3 शहरों की लाइफ लाइन बनेगा FNG एक्‍सप्रेसवे, फरीदाबाद से गाजियाबाद जाने में लगेंगे बस 30 मिनट

अमन ने कंपनी में को-फाउंडर बनने की इच्‍छा जताई, जिसे पिचर्स ने ठुकरा दिया. नमिता और विनिता ने मिलकर 1 फीसदी इक्विटी पर 1 करोड़ रुपये और 12 फीसदी ब्‍याज पर 50 लाख देने का ऑफर दिया. अनुपम ने 1.5 करोड़ रुपये 1 फीसदी इंटेरेस्‍ट पर देने की हामी भरी.

कर्ज पर भिड़ गए शार्क्‍स
नमिता ने पिचर्स को समझाया कि कर्ज इक्विटी के मुकाबले सस्‍ता है. इस पर अनुपम ने ऐतराज जताया और इक्विटी को अच्‍छा ऑप्‍शन करार दिया. इस पर दोनों में बहस हो गई. हालांकि दूसरे शार्क अमन ने इस मामले में नमिता का पक्ष लिया. काफी देर बहस के बाद अनुपम पीछे हट गए और नमिता और विनिता ने चिनू और अमित के साथ डील की.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, Ease of doing business, How to do business, Tv show

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें