अमन गुप्ता की नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये से अधिक है. (फोटो- tweet@AnupamMittal)
नई दिल्ली. शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीज़न (Shark Tank India 2) में अब तक कुछ दिलचस्प पिचें सामने आई हैं. इसमें से कई ने शो के जजों यानी शार्क्स को लुभाया है तो कई बार ऐसे आइडिया भी उनके सामने आये हैं जिन्हें उन्होंने खारिज कर दिया है. BOAT के सह-संस्थापक अमन गुप्ता शो में उद्यमियों के प्रति काफी उदार दिखते हैं. हालांकि, इसके नए एपिसोड में उन्होंने भी एक उद्यमी को बड़ी बेरुखी के साथ सीधे तौर पर खारिज कर दिया.
नए एपिसोड के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अमन गुप्ता कह रहे हैं, “ये कोई बिजनेस आइडिया नहीं है, इसके बारे में आज के बाद मत सोचना.” उन्होंने कहा कि ये एक बुरा आइडिया है. इसके अलावा नमिता थापर को भी एक प्रतिभागी को कहते देखा जा सकता है उनके आइडिया की कोई भी नकल कर सकता है. उन्होंने कहा, “कुछ नहीं है, कोई भी कॉपी कर सकता है.”
व्हीलचेयर के आइडिया से प्रभावित
शो के इस एपिसोड में उद्यमियों का एक समूह ऐसी व्हीलचेयर का आइडिया लेकर आए जो जरूरत के समय बाइक/स्कूटी जैसी बन सकती है. उद्यमियों में से एक ने बताया कि इसके इस्तेमाल के बाद उनके जीवन में काफी बदलाव देखने को मिले. उन्होंने कहा कि पहले वह पैसों के लिए दूसरों पर निर्भर थे लेकिन इसकी मदद से अब वह खुद कमाई कर रहे हैं. शार्क को ये आइडिया काफी पसंद आता दिखा. इसके अलावा भी कुछ उद्यमी आपको इस एपिसोड में देखने को मिलेंगे.
कौन हैं अमन गुप्ता
अमन गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाली कंपनी Boat के सह-संस्थापक हैं. वह भारत के सबसे युवा सीए में से एक थे. उनके पास MBA की 2 डिग्री हैं. अमन कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर भी हैं. बोट की शुरुआत अमन ने समीर मेहता के साथ मिलकर की थी. कंपनी को 30 लाख रुपये के निवेश से शुरु किया गया था. बाद मं इसके फायरसाइड वेंचर्स के कंवलजीत सिंह से 6 करोड़ की फंडिंग मिली थी. बोट सस्ते लेकिन अच्छे ऑडियो प्रोडक्ट्स के कारण जल्द ही बाजार में अपनी जगह बनाने में सफल हो गया. फिलहाल देश में इसके 5,000 रिटेल स्टोर्स हैं. कंपनी का दावा है कि वह हर दिन 10,000 प्रोडक्ट बेचती है. बोट की स्थापना 2016 में हुई थी. खबरों के अनुसार, बोट आज मुनाफे वाली कंपनी है और अमन गुप्ता की नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये से अधिक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Boat, Business, Business ideas, Business news, New entrepreneurs