होम /न्यूज /व्यवसाय /खुल गया एक और धमाकेदार IPO, 9 फरवरी तक है सब्सक्रिप्शन का मौका, जानिए कितने रुपये से कर सकते हैं निवेश

खुल गया एक और धमाकेदार IPO, 9 फरवरी तक है सब्सक्रिप्शन का मौका, जानिए कितने रुपये से कर सकते हैं निवेश

इस इनिशियल पब्लिक ऑफर को 9 फरवरी 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता.

इस इनिशियल पब्लिक ऑफर को 9 फरवरी 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता.

साल 2023 में आईपीओ मार्केट (IPO Market) में बहुत रौनक देखने को नहीं मिल रही है. हालांकि, इसी बीच शेरा एनर्जी का इनिशियल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इस इश्यू के लिए 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है.
इस आईपीओ में निवेश करने वालों को 2000 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा.
आईपीओ पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 1,14,000 रुपये की जरूरत होगी.

नई दिल्ली. साल 2023 में आईपीओ मार्केट (IPO Market) में बहुत रौनक देखने को नहीं मिल रही है. हालांकि, इसी बीच शेरा एनर्जी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Shera Energy IPO) मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. इस इनिशियल पब्लिक ऑफर को 9 फरवरी 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता. कंपनी का लक्ष्य अपने शुरुआती शेयर के माध्यम से ₹35 करोड़ जुटाना है. बिक्री और शेयरों को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध किया जाएगा. Shera Energy के प्रमोटर्स ने कंपनी के IPO के लिए 55-57 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

इश्यू का साइज 61,76,000 इक्विटी शेयरों तक है, जिसमें 10,48,000 नए शेयर जारी होंगे जबकि ओएफएस के जरिए 51,28,000 शेयर अवेलेबल होंगे. कंपनी आईपीओ से हुई आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें: कपड़े रिटर्न करने गए शख्स से कंपनी ने मांग लिए 300 रुपये, वजह जानकर पकड़ लेंगे माथा, छोड़ देंगे ऑनलाइन शॉपिंग

क्या ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सिग्नल
बाजार के सूत्रों के अनुसार, शेरा एनर्जी के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹18 का प्रीमियम यानी जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर उपलब्ध हैं. स्टॉक के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 17 फरवरी, 2023 को डेब्यू करने की उम्मीद है. NIFTY SME EMERGE Index को छोटे और मध्यम उद्यमों के पोर्टफोलियो के लिए डिज़ाइन किया गया है जो NSE EMERGE प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हैं.

जानें कितने रुपये का करना होगा निवेश
इस इश्यू के लिए 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है. इस आईपीओ में निवेश करने वालों को कम-से-कम 2000 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा. इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 1,14,000 रुपये की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें: PF Account : पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बजट के नए नियम से और बचेंगे पैसे, आपको कैसे मिलेगा फायदा?

कंपनी के बारे में
शेरा एनर्जी ने पिछले 18 महीनों में अपनी टॉपलाइन और बॉटमलाइन में अच्छी वृद्धि हासिल की है. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की कुल इनकम 523.82 करोड़ रुपये रही. कंपनी को उस वित्त वर्ष के दौरान सात करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. शेरा एनर्जी कॉपर, एल्युमीनियम और ब्रास से वाइंडिंग वॉयर और स्ट्रिप्स बनाती है. कंपनी ग्राहकों और मार्केट की जरूरत के अनुसार विभिन्न शेप और साइज में इस तरह के वायर, ट्यूब और रोड को मैन्यूफैक्चर करती है.

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
अनलिस्टेडकार्ट के फाउंडर कृष्णा राघवन ने कहा, ‘कंपनी के ग्रोथ प्लान को ध्यान में रखते हुए शेरा एनर्जी लॉन्ग टर्म में अलॉटी को आकर्षक रिटर्न दे सकती है.’

Tags: Business news in hindi, IPO, Stock return, Stock tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें