शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन भी खूब लोकप्रिय हो रहा है.
नई दिल्ली. शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का दूसरा सीजन भी पहले सीजन की तरह ही खूब लोकप्रियता हासिल कर रहा है. शो के हर एपिसोड में एक से बढ़कर एक धुरंधर एंटरप्रन्योर आते हैं. इनका बिजनेस मॉडल कई बार शॉर्क्स के होश उड़ा देता है तो कभी इनकी पर्सनेलिटी जजों को अचंभित कर देती है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया. इस वीडियो में एक पिचर की नाक देखकर शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) को शोले फिल्म में हेलन के साथ नाचते जलाल आगा की याद आ गई. हालांकि, जब पिचर ने अपनी पहचान बताई तो एक बार तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ. दरअसल, पिचर बॉलीवुड कलाकार जलाल आगा का भांजा है.
शार्क टैंक इंडिया के नए प्रोमो में अनुपम मित्तल का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘इस पिचर की नाक को देखकर शार्क अनुपम को आई किसी की याद.’ यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. प्रोमो की शुरुआत में अनुपम पिचर से कहते हैं, सर आप जलाल आगा हैं? आपको किसी ने कहा है कि आप जलाल आगा की तरह दिखते हैं.
View this post on Instagram
मेरी नाक देखो
अनुपम के सवाल पर अपनी नाक की ओर उंगली करते हुए पिचर कहता है, ‘वो मेरे मामू हैं.’ यह सुनते ही अनुपम हक्के-बक्के रह जाते हैं. उन्हें विश्वास नहीं होता कि वह सच में जलाल आगा का भांजा है. पिचर अपनी कंपनी जिलेटो और शोरबेटो के लिए फंडिंग हासिल करने को शार्क टैंक इंडिया के मंच पर आया है. जलाल आगा संग अपना रिश्ता बताते हुए उसने बताया कि वो उनकी अम्मा के भाई थे. पिचर ने कहा, ‘मेरा अम्मा मुंबई में रहता था और बाप हैदराबाद से है. मैं अमेरिका में पैदा हुआ हूं और 24 साल तक वहीं रहा हूं.’
कौन थे जलाल आगा?
जलाल आगा, फेमस कॉमेडियन आगा के बेटे थे. जलाल ने शोले, गमन, गूंज और सात हिंदुस्तानी जैसी हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. शोले फिल्म में हेलन के साथ उनका गाना ‘महबूबा महबूबा’ बहुत फेमस हुआ था.
खूब सुर्खियां बटोर रहा है शार्क टैंक इंडिया
पहले सीजन की तरह ही शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. पहले कुछ लोगों ने आशंका जताई थी कि अश्नीर ग्रोवर के शो से बाहर होने पर इसकी लोकप्रियता पर असर होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actors, Business news in hindi, Tv show