श्रीराम ग्रुप के फाउंडर बने 'दानवीर', बांट दी ₹6,200 करोड़ की संपत्ति, अपने लिए रखा सिर्फ घर और कार
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
R Thyagarajan Donation : श्रीराम ग्रुप के फाउंडर आर त्यागराजन ने अपने छोटे से घर और 5 हजार डॉलर की कार को छोड़कर लगभग सारी संपत्ति दान में दे दी है.
श्रीराम ग्रुप के फाउंडर आर त्यागराजन (फोटो क्रेडिट-Prashanth Vishwanathan/Bloomberg)नई दिल्ली. दानवीर कर्ण को आज भी दुनिया का सबसे बड़ा दानी माना जाता है. कहा जाता है कि स्नान के बाद कर्ण से जो भी मांगा जाता था, वो उसे दे देते थे. आज हम आपको कलयुग के दानवीर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी लगभग सारी संपत्ति दान कर दी है. दरअसल, श्रीराम ग्रुप के फाउंडर आर त्यागराजन (R Thyagarajan) ने अपने छोटे से घर और 5 हजार डॉलर की कार को छोड़कर लगभग सारी संपत्ति कुछ कर्मचारियों को दान में दे दी है. बिजनेस जगत के दानवीरों की लिस्ट में विप्रो के अजीम प्रेमजी के बाद अब संभव है कि आर त्यागराजन का नाम लिखा जाएगा.
आर त्यागराजन (R Thyagarajan) दुनिया के कुछ समझदार फाइनेंसरों में से एक हैं. ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में 86 वर्षीय के त्यागराजन ने कहा- मैंने 750 मिलियन डॉलर (करीब 6,200 करोड़ रुपये) का दान दिया है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह दान कब दिया है.
श्रीराम ग्रुप में 1,08,000 लोगों को रोजगार
भारत की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) में से एक श्रीराम ग्रुप ट्रकों, ट्रैक्टरों और अन्य व्हीकल के लिए भारत के गरीबों को लोन देने में अग्रणी है. इस ग्रुप ने बीमा से लेकर स्टॉक ब्रोकिंग तक 1,08,000 लोगों को रोजगार दिया है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी के शेयरों ने इस साल 35% से अधिक की छलांग लगाकर जुलाई में एक रिकॉर्ड बनाया, जो भारत के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स से चार गुना अधिक है.
भारत की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) में से एक श्रीराम ग्रुप ट्रकों, ट्रैक्टरों और अन्य व्हीकल के लिए भारत के गरीबों को लोन देने में अग्रणी है. इस ग्रुप ने बीमा से लेकर स्टॉक ब्रोकिंग तक 1,08,000 लोगों को रोजगार दिया है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी के शेयरों ने इस साल 35% से अधिक की छलांग लगाकर जुलाई में एक रिकॉर्ड बनाया, जो भारत के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स से चार गुना अधिक है.
बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को लोन देना उतना जोखिम भरा नहीं
अब त्यागराजन 86 वर्ष के हो चुके हैं और एक सलाहकार की भूमिका में आ गए हैं. त्यागराजन ने ब्लूमबर्ग को बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में यह साबित करने के लिए प्रवेश किया कि बिना क्रेडिट हिस्ट्री या बिना रेगुलर इनकम वाले लोगों को लोन देना उतना जोखिम भरा नहीं है जितना माना जाता है.
अब त्यागराजन 86 वर्ष के हो चुके हैं और एक सलाहकार की भूमिका में आ गए हैं. त्यागराजन ने ब्लूमबर्ग को बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में यह साबित करने के लिए प्रवेश किया कि बिना क्रेडिट हिस्ट्री या बिना रेगुलर इनकम वाले लोगों को लोन देना उतना जोखिम भरा नहीं है जितना माना जाता है.
About the Author
vinoy jha
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ...और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें