होम /न्यूज /व्यवसाय /PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि समेत छोटी बचत योजनाओं पर आज आएगा फैसला, जानें ब्याज दरें बढ़ेगी या घटेगी?

PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि समेत छोटी बचत योजनाओं पर आज आएगा फैसला, जानें ब्याज दरें बढ़ेगी या घटेगी?

आज 30 जून को स्माॅल सेविंग्स स्कीम को सरकार समीक्षा बैठक करने जा रही है.

आज 30 जून को स्माॅल सेविंग्स स्कीम को सरकार समीक्षा बैठक करने जा रही है.

आप भी सरकार की छोटी बचत योजनाएं जैसे कि पीपीएफ (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और सुकन्या समृद्धि योजन (SSY) में ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. क्या आप भी सरकार की छोटी बचत योजनाएं (Small saving scheme) जैसे कि पीपीएफ (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और सुकन्या समृद्धि योजन (SSY) में पैसे जमा करते हैं, तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. सरकार छोटी बचत योजनाओं (Small saving scheme) की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. आज 30 जून को स्माॅल सेविंग्स स्कीम को सरकार एक समीक्षा बैठक करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें कम की जा सकती हैं.

    क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
    एक्सपर्ट का कहना है कि ग्रोथ रेट को बेहतर करने के लिए वित्तीय और मौद्रिक दोनों तरह के सपोर्ट की जरूरत है. छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम होने से सरकार की लागत कम होगी और इससे अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा. RBI और अन्य बैंक दोनों ही ब्याज दरों में कटौती के पक्ष में हैं.

    ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोना खरीदने का शानदार मौका! ₹10,000 सस्ता मिल रहा गोल्ड, जानिए क्या है नया भाव?

    मार्च में की थी कटौती, फिर वापस लिया था फैसला
    गौरतलब है कि इससे पहले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले 31 मार्च को छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर दी गई थी, लेकिन उसके अगले ही दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस फैसले को एक भूल बताते हुए वापस ले लिया था. सरकार हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें तय करती है. 30 जून अगली समीक्षा की तारीख है.

    ये भी पढ़ें- वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी! स्पेशल FD स्कीम खोलने की डेडलाइन बढ़ाई गई, चेक करें डिटेल

    जानें, क्या है बचत योजनाओं पर ब्याज दरें?
    >> सुकन्या समृद्धि योजना – 7.6 फीसदी
    >> एनएससी – 6.8 फीसदी
    >> पीपीएफ – 7.1 फीसदी
    >> सुकन्या समृद्धि योजना – 7.6 फीसदी
    >> 5 साल की सीनियर सिटीजन बचत योजना – 7.4 फीसदी
    >> बचत जमा – 4 फीसदी
    >> 1 साल की FD – 5.5 फीसदी
    >> किसान विकास पत्र – 6.9 फीसदी

    Tags: Business news in hindi, Decreasing interest rates, Interest Rates, NSCs, PPF, Small Savings Schemes, Sukanya samriddhi scheme

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें