मोदी सरकार की इस स्कीम से किसानों की होती है एक्सट्रा इनकम
नई दिल्ली. मोदी सरकार (Modi Government) किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) चला रही है. गरीब कल्याण रोजगार अभियान (Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan) के तहत कुसुम योजना की मदद से राजस्थान के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराई जा रही है. किसान अपनी भूमि पर सोलर पैनल लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं. सोलर पैनल स्थापित करने के लिए किसानों को केवल 10 फीसदी रकम का भुगतान करना होता है. केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी की रकम देती है.
सोलर पंप बनेगा अतिरिक्त आय का जरिया
किसान अपने बिजली से चलने वाले सिंचाई पंप को सौर ऊर्जा से चलाने और दिन के समय सिंचाई का लाभ उठा सकते हैं. अतिरिक्त बिजली को विद्युत वितरण कंपनी (DISCOM) को बेचकर 25 वर्षों तक आमदनी पा सकते हैं. सौर ऊर्जा अपनाने से डीजल के खर्चे एवं प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. सोलर पंप पर केंद्र से 30 फीसदी व राज्य सरकार से 30 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी. बैंकों के द्वारा 30 फीसदी तक लोन की सुविधा मिल सकती है. लोन का भुगतान अतिरिक्त बिजली से होने वाली आमदनी से 5-6 वर्षों में हो जाएगा. सोलर पैनल 25 साल तक चलेगा और इसका रखरखाव भी आसान है. केंद्र सरकार की कुसुम योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं: https://mnre.gov.in/#
Providing alternate sources for irrigation, by Solar Pumps installation through PM KUSUM under #GaribKalyanRojgarAbhiyaan in-order to increase the income of the farmers of #Rajasthan. pic.twitter.com/JSxrNgY2a8
— Ministry of Rural Development, Government of India (@MoRD_GOI) August 3, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Farmer, Modi government