मनीकंट्रोल म्यूचुअल फंड समिट के दौरान सोनू सूद (फोटो- moneycontrol)
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर और सोनू सूद (Sonu Sood) ने बुधवार को मनीकंट्रोल म्यूचुअल फंड समिट में समाज को वापस देने के काम में निवेश करने की अपनी यात्रा के माध्यम से दर्शकों को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि जब आप किसी और के जीवन में निवेश करते हैं, तो वही वास्तविक निवेश होता है.
समिट के दौरान उन्होंंने पंजाब के मोगा शहर में अपनी साधारण परवरिश के बारे में बताया. सूद ने कहा कि एक्टर बनने का उनका सपना था, लेकिन उन्होंने कभी इस मुकाम पर पहुंचने के बारे में सोचा तक नहीं था. कमर्शियल रूप से सफल फिल्मों में एक्टिंग करने को लेकर वे कहते हैं, “एक मासूम चेहरे पर मुस्कान लाने के आगे यह सब छोटा लगता है.”
वह एक सफल एक्टर होने के अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहते हैं, ”वह समाज में योगदान नहीं दे पा रहे थे जैसा कि वह चाहते थे क्योंकि उन्हें निगेटिव रोल में टाइपकास्ट किया गया था और ब्रांड उनके साथ जुड़ना नहीं चाहते थे. जब महामारी आई, तो किसी भी कैटेगरी में एक भी ब्रांड ऐसा नहीं था जिसके साथ मैंने हस्ताक्षर नहीं किया हो. मैंने उन्हें अपनी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया.”
महामारी के दौरान सूद कई ब्रांड कैंपेन का हिस्सा थे
कोरोना महामारी के दौरान सूद कई ब्रांड कैंपेन का हिस्सा थे और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे थे. उन्होंने बच्चों को कई स्मार्टफोन बांटे, ताकि वे ऑनलाइन क्लास में भाग ले सकें, गांवों में ई-रिक्शा दिया और यहां तक कि यूपी, बिहार और झारखंड के गांवों में बिजली देने में भी मदद की.
किसी के जीवन में निवेश ही वास्तविक निवेश
सूद ने कहा, “मैंने महसूस किया कि जब आप समाज को वापस देते हैं, जब आप किसी और के जीवन में निवेश करते हैं, तो वही वास्तविक निवेश होता है और यही आपको सबसे अच्छा रिटर्न मिलता है.”
अपने व्यक्तिगत निवेशों के बारे में बात करते हुए, वह कहते हैं कि वह यह सीखते हुए बड़े हुए हैं कि प्रॉपर्टी और लैंड, दांव लगाने के लिए एक सुरक्षित निवेश है और वह अन्य नई चीजों के बारे में सीखने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा, “म्यूचुअल फंड ऐसी चीज है जिसे मैं नहीं समझता, इसलिए मुझे दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन जब मैं प्रॉपर्टी में निवेश करता हूं तो मैं जोखिम उठाता हूं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Sonu sood, Sonu Sood News