6 महीने की अवधि में शेयर ने करीब 300 फीसदी, 3 गुना का रिटर्न दे दिया.
मुंबई. अगर आप बैंकिंग शेयरों में निवेश का मन बना रहे हैं तो साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank Share) का शेयर एक अच्छा विकल्प हो सकता है. क्योंकि कम अवधि में इस स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 20 जून को इस शेयर ने 52 वीक का निम्न स्तर 7.25 छुआ था जबकि पिछले महीने 15 दिसंबर को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 21.80 बनाया था. 2022 में सितंबर तिमाही में बेहतर प्रदर्शन के बाद तेजी बनी हुई है.
साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर 223.10 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि फंसे हुए कर्ज के एवज में प्रावधानों में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बैंक को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 187.06 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
जून 2022 के बाद दिखी तेजी
जून 2022 में 7 रुपये के स्तर पर आने के बाद दिसंबर 2022 में शेयर का भाव 21 रुपये तक पहुंच गया यानि महज 6 महीने की अवधि में शेयर ने करीब 300 फीसदी, 3 गुना का रिटर्न दे दिया. 2 जनवरी 2023 को साउथ इंडियन बैंक का शेयर 19.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
एनपीए और लोन बुक में बेहतरी की उम्मीद
वहीं, बैंक के ग्रॉस एनपीए और लोन बुक को लेकर साउथ इंडियन बैंक के सीएमडी और सीईओ मुरली रामकृष्णन ने कहा कि मार्च बैंक 2023 तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (जीएनपीए) को ऋण पुस्तिका की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करके लगभग 5.8 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत तक लाने की उम्मीद करता है.
बता दें कि बीती तिमाही के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ. बैंक की 30 सितंबर, 2022 तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर सकल कर्ज का 5.67 प्रतिशत रह गयी. सितंबर 2021 के अंत तक यह 6.65 प्रतिशत थी. इस दौरान बैंक का मूल्य के संदर्भ में, सकल एनपीए 3,879.60 करोड़ रुपये से घटकर 3,856.13 करोड़ रुपये रहा. वहीं इसकी शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज भी 3.85 प्रतिशत (2,178.49 करोड़ रुपये) से कम होकर 2.51 प्रतिशत (1,647.13 करोड़ रुपये) रह गया.
(Disclaimer- यहां शेयर के बारे में दी गई जानकारी उसके पूर्व प्रदर्शन के आधार बताई गई है. अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई
मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर की जगह पक्की! 2023 में होगा IPL डेब्यू? कैसा है टी20 रिकॉर्ड
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा