होम /न्यूज /व्यवसाय /Sovereign Gold Bond : सोमवार से मिलेगा सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की लीजिए पूरी जानकारी

Sovereign Gold Bond : सोमवार से मिलेगा सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की लीजिए पूरी जानकारी

यह स्‍कीम 26 अगस्‍त तक निवेश के लिए उपलब्‍ध रहेगी.

यह स्‍कीम 26 अगस्‍त तक निवेश के लिए उपलब्‍ध रहेगी.

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bond Scheme) में सरकार निवेशकों को फिजिकल गोल्‍ड नहीं देती, बल्कि सोने में पैसा लग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एसजीबीएस में सोने की कीमत 5,197 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है.
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट कर सोना खरीदेंगे तो प्रति ग्राम आपको 50 रुपये का डिस्‍काउंट भी मिलेगा.
सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में सरकार निवेशकों को फिजिकल गोल्‍ड नहीं देती, बल्कि सोने में पैसा लगाने का मौका देती है.

नई दिल्‍ली. अगर आपका इरादा भी सोना खरीदने का है तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. सोमवार, 22 अगस्‍त से आप सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड योजना (Sovereign gold bond -SGBS) में निवेश कर पाएंगे. यह स्‍कीम 26 अगस्‍त तक निवेश के लिए उपलब्‍ध रहेगी. एसजीबीएस में सोने की कीमत 5,197 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. अगर आप ऑनलाइन पेमेंट कर सोना खरीदेंगे  तो प्रति ग्राम आपको 50 रुपये का डिस्‍काउंट भी मिलेगा.

यह साल 2022-23 की एसजीबीएस की दूसरी सीरीज है. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में सरकार निवेशकों को फिजिकल गोल्‍ड नहीं देती, बल्कि सोने में पैसा लगाने का मौका देती है. इसमें कोई व्‍यक्ति एक ग्राम से लेकर चार किलोग्राम तक सोना एक वित्त वर्ष में खरीद सकता है. अगर रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में सोने ने 7.37 फीसदी मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है.

ये भी पढ़ें-  PHOTOS: ये 5 बैंक दे रहे सबसे सस्ते एजुकेशन लोन

कौन कर सकता है निवेश?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी. आरबीआई (RBI) सरकार की तरफ से यह बॉन्ड जारी करता है. ये बॉन्‍ड निवासी व्‍यक्ति, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF),ट्रस्‍ट, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्‍थाएं खरीद सकती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा गोल्ड के बॉन्ड खरीद सकता है. न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं.

आठ साल है मैच्‍योरिटी पीरियड
सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम की परिपक्‍वता अवधि आठ साल है. अगर निवेशक पहले पैसे निकालना चाहते है तो वह ऐसा निवेश करने के पांच साल बाद ही कर सकता है. इनवेस्टर गोल्ड बॉन्ड का पेमेंट कैश, डिमांड ड्राफ्ट, चेक या डिजिटल माध्यम से कर सकते हैं. ध्‍यान देने वाली बात यह है कि कैश पेमेंट केवल 20,000 रुपये तक ही किया जा सकता है.

कितना मिलता है ब्‍याज?
गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने पर इनवेस्टर को सालाना 2.5 फीसदी के फिक्स्ड रेट से इंटरेस्ट मिलेगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स  का इस्तेमाल लोन लेने के लिए बतौर कोलैटरल भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  मल्टीबैगर: अदानी ग्रुप के 3 शेयरों में से एक भी होता आपके पोर्टफोलियो में, तो हो जाती पौ-बारह

सुरक्षित निवेश
यह स्कीम सरकार की है. इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें निवेश को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं है. दूसरा, यह स्कीम आपको सोने में इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में निवेश की सुविधा देती है. फिजिकल गोल्ड की सुरक्षा एक बड़ी समस्या है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपकी यह चिंता खत्म हो जाती है.

Tags: Business news, Investment tips, Personal finance, Sovereign gold bond

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें