होम /न्यूज /व्यवसाय /Sovereign Gold Bond: आज से 5 दिनों तक सस्ता गोल्ड बेचेगी सरकार, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट

Sovereign Gold Bond: आज से 5 दिनों तक सस्ता गोल्ड बेचेगी सरकार, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

निवेशक आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं. ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. सरकार जनता को सस्ती दरों पर गोल्ड खरीदने का मौका दे रही है. दरअसल, आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवीं सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 – Series V) की बिक्री शुरू हो रही है. यह स्कीम सिर्फ पांच दिन के लिए (9 अगस्त से 13 अगस्त तक) खुली है. इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा. बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई (RBI) सरकार की ओर से जारी करता है.

    सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप 4,790 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं. अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते हैं तो उसकी कीमत 47,900 रुपये बैठती है. हालांकि ऑनलाइन सोना खरीदने पर आपको प्रति ग्राम गोल्ड 4,740 रुपये का पड़ेगा.

    ये भी पढ़ें- Paytm Offer: क्रेडिट कार्ड का बिल भरने पर पाएं 1 लाख तक कैशबैक प्वाइंट्स, जानिए पूरा प्रोसेस

    कहां खरीद सकेंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?
    मंत्रालय के मुताबिक, यह बांड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) के माध्यम से बेचे जाएंगे. बता दें कि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है.

    ये भी पढ़ें- गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा को Indigo का तोहफा, 1 साल के लिए फ्री यात्रा करने की दी सुविधा

    अधिकतम चार किलोग्राम मूल्य तक का बॉन्ड खरीदने की सीमा
    सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं. बता दें आवेदन कम से कम 1 ग्राम और उसके मल्‍टीपल में जारी होते हैं. बॉन्ड का प्राइस इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लि. (IBJA) द्वारा दी गई 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय किया गया है.

    Tags: Gold, Gold price, Gold Rate Today, Sovereign gold bond, Today gold rate

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें